मप्र के शासकीय स्कूलों में 9वीं से 12वीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा 1 दिसंबर से शुरू होंगी। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा सभी संभाग के जेडी को दिशा निर्देश जारी हुआ है। जिसके अनुसार परीक्षा 8 दिसंबर तक आयोजित होगी।
11वीं और 12वीं कक्षा के प्रश्न पत्र तीन सेट में तैयार होंगे। वहीं हिंदी के साथ-साथ अंग्रेजी माध्यम के विद्यार्थियों के लिए अंग्रेजी माध्यम के प्रश्न पत्र अलग बनवाएं जाएंगे। 12वीं कक्षा तक के करीब 70 हजार से अधिक विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
ब्लूप्रिंट के आधार पर तैयार होंगे प्रश्न पत्र के दो सेट
शिक्षा विभाग अधिकारियों के मुताबिक संभाग के प्रत्येक जिला स्तर पर कक्षा 11वीं और 12वीं के प्रत्येक संकाय के सभी विषयों के दो सेट ब्लू प्रिंट के आधार पर तैयार किए जाएंगे। शिक्षकों द्वारा तैयार यह सेट संभागीय कार्यालय में जमा होंगे। जिसमें संयुक्त संचालक की अध्यक्षता में गठित टीम दो सेट में से किन्हीं तीन सेट का चयन करेगी।
अंतिम रूप चयनित प्रश्न पत्रों की सॉफ्ट कॉपी से उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य अपने जिले एवं विद्यालयवार प्रश्न-पत्रों की एक-एक प्रति प्रिंट निकलवाकर उन्हें सील्ड लिफाफों में पैक करेंगे। जिसके बाद 18 नवंबर को जिले के समस्त विद्यालयों को सौंपना अनिवार्य है।
लोक शिक्षण संचालनालयद्वारा जारी निर्देश के अनुसार 9वीं से 12वीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा 1 दिसंबर से शुरू होगी। निर्देश के अनुसार परीक्षा के प्रश्न पत्र संबंधी काम शुरू हो गया है। - घनश्याम सोनी, डीईओ
Download Link