सरकारी स्कूलों में कक्षा नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों की तिमाही परीक्षाएं 19 सितंबर से शुरू होगी तथा 27 सितंबर को खत्म होगी परीक्षाएं । लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) ने परीक्षा के संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि विषय वार नामांकन अनिवार्य रूप से पोर्टल पर अपलोड किया जाए।
ऐसे में विद्यार्थियों को इस परीक्षा की तैयारी के दिशा निर्देश दे दिए हैं। नौवीं व 11वीं में तिमाही परीक्षा के अंक को मुख्य परीक्षा के रिजल्ट के लिए आधार बनाया जाता है। वहीं अर्धवार्षिक और वार्षिक परीक्षा के रिजल्ट को मिलाकर 9वीं और 11वीं के परीक्षा परिणाम को तैयार किया जाता है, जबकि 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के आधार पर रिजल्ट तैयार किए जाते हैं। हालांकि स्कूलों में अभी तिमाही परीक्षा को लेकर कोर्स पूरा नहीं हो पाया है।
कुल 80 अंक की होगी परीक्षा
मप्र बोर्ड के नौवीं से बारहवीं तक के तिमाही परीक्षा के लिए सिलेबस और पेपर पेटर्न भी लगभग तय हो ‘चुका’ है। तिमाही परीक्षा में प्रत्येक विषय के पेपर का कुल 80 अंक की निर्धारित किया गया है। सिलेबस की कटौती के बाद जारी हुए कोर्स से ही तिमाही परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र तैयार किया जाएगा। तिमाही परीक्षा में पास होने के लिए प्रत्येक विषय में 26 अंक लाना अनिवार्य है।
एमपी बोर्ड के द्वारा किसी प्रकार का कोई भी टाइम टेबल जारी नहीं किया गया है, जिसको लेकर छात्रों को अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देना चाहिए, जैसे ही टाइम टेबल बोर्ड के द्वारा जारी किया जाएगा तो उसके लिए बोर्ड की तरफ से एक अफिशल नोटिस तथा लेटर जारी किया जाएगा जो की हम आपको सबसे पहले selfstudys.com पर उपलब्ध करवा देगे, जिससे की आपकी पूरी मदद हो सके ओर आप उसे आसानी से डाउनलोड भी कर सके और अपनी पढ़ाई को और ज्यादा बेहतर बना सके।
Download Link