माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश (BSEMP), भोपाल ने 10वीं, 12वीं की शेष परीक्षांए आयोजित कराने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। स्थानीय समाचार रिपोर्ट के अनुसार, बीएसईएमपी के अधिकारियों ने बताया लॉकडाउन के खत्म होते ही 10 दिन के बाद शेष परीक्षाएं आयोजित करा ली जाएंगी। इसके लिए बोर्ड ने लगभग सभी तैयारियां पूरी करने के दिशा में काम चल रहा है। मध्यप्रदेश के सभी जिलों में शेष रह गई बोर्ड परीक्षाओं को लेकर तैयारी चल रही है।
लॉकडाउन खत्म होते ही जारी होंगी परीक्षा तिथियां-
रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में लॉकडाउन समाप्त होने का ऐलान होते ही माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश की ओर से 10वीं और 12वीं कक्षा की बाकी परीक्षा की तिथियां (10th, 12th exam time table) जारी किया जाएगा। इसके 10 दिन बाद बाकी रह गईं परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी।
हाईस्कूल के 2 और इंटर के 9 पेपर की परीक्षाएं बाकी-
आपको बता दें बीएसईएमपी एमपी बोर्ड की कक्षा 10 के दो पेपर बाकी हैं जबकि कक्षा 12वीं के विभिन्न विषयों के पेपर बाकी हैं। ऐसे में परीक्षाएं आयोजित कराने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। बस छात्रों को पूरी तरह से के इसके लिए पहले से ही रिवीजन आदि करके तैयारी कर लेना होगा।
विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र में पहनना होगा मास्क-
कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए बाकी परीक्षाओं में विद्यार्थियों को खास हिदायतें बर्तनी होंगी। विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्रों में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन करना होगा साथ ही उन्हें मास्क भी पहना होगा। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों सैनिटाइजर की भी व्यवस्था की गई है।
20 लाख कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा-
एमपी बोर्ड ने मीडिया को जानकारी दी कि अब तक 20 लाख उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है। कोरोना वायरस और लॉकडाउन को देखते हुए इस बार कॉपियों का गृह मूल्यांकन कराया गया है। यानी जिले की कॉपियों का मूल्यांकन जिले में ही किया गया है। शेष कॉपियों का मूल्यांकन आने वाले दिनों में तेजी पकड़ सकता है।
माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश के सचिव अनिल सुचारी ने शेष परीक्षाओं को लेकर कहा कि दसवीं , बारहवीं के स्थगित पेपर की परीक्षाएं लॉकडाउन खत्म होने के बाद 10 दिन में शुरू हो जाएंगी। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। लॉकडाउन खुलने का इंतजार है।
Download Link