एमपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट रिजल्ट 2022 जारी किए जा चुके हैं. इस साल 10वीं की परीक्षा में सिर्फ 59.54 प्रतिशत छात्र ही पास हो पाए थे. वहीं, 12वीं में 72.72 फीसदी छात्र पास हुए थे.
एमपी बोर्ड परीक्षा 2022 (MP Board Exam 2022) में फेल हुए स्टूडेंट्स को एक और अवसर दिया जाएगा. एमपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा 2022 में पास होकर वे अपना एक साल बचा सकते हैं. एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा का शेड्यूल जारी किया जा चुका है. इसके लिए स्टूडेंट्स को ऑफिशियल वेबसाइट पर अप्लाई करना होगा और निर्धारित परीक्षा शुल्क भी जमा करना होगा.
एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा का शेड्यूल
जून में होगी परीक्षा
एमपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा (MP Board Compartment Exam 2022) जून में होगी. इसकी जानकारी ट्विटर पर दी जा चुकी है. एमपी बोर्ड 10वीं के जो छात्र एक या दो विषयों में पास नहीं हो पाए हैं, वे यह परीक्षा दे सकते हैं. वहीं, 12वीं कक्षा में केवल एक विषय में फेल छात्र ही पूरक परीक्षा देने के पात्र हैं. एमपी बोर्ड कंपार्टमेंट एग्जाम फॉर्म 4 मई 2022 से परीक्षा होने के एक दिन पहले तक भरे जा सकेंगे.
एमपी बोर्ड कंपार्टमेंट एग्जाम शेड्यूल 2022
1- एमपी बोर्ड हाईस्कूल कंपार्टमेंट एग्जाम – 21 जून 2022 से 30 जून 2022 तक
2- एमपी बोर्ड इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट एग्जाम – 20 जून 2022
3- इंटरमीडिएट व्यावसायिक (द्वितीय) कंपार्टमेंट परीक्षा – 21 जून 2022 से 27 जून 2022 तक
एक और अवसर की संभावना
एमपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा में भी अनुत्तीर्ण रहने वाले स्टूडेंट्स को दिसंबर 2022 में भी एक मौका मिलने की संभावना जताई जा रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, जून 2022 में एमपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा एग्जाम सेंटर पर ही आयोजित होगी. इसके लिए स्टूडेंट्स को परीक्षा शुल्क भी जमा करना होगा.
Download Link