MP Board Class 10th Result 2020 : मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board) ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी किए जाने को लेकर अहम जानकारी दी है। माध्यमिक शिक्षा मंडल के डायरेक्टर हेमंत शर्मा ने एक स्थानीय मीडिया को बताया है कि एमपी बोर्ड 10वीं के नतीजे जुलाई के पहले सप्ताह में जारी किए जाएंगे। अगले 10 दिन के अंदर कभी भी रिजल्ट जारी किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि 10वीं की परीक्षा में जितने पेपर हुए हैं उन्हीं के आधार पर रिजल्ट तैयार किया गया है। जिन पेपर की परीक्षा नहीं हो पाई उनमें किसी भी छात्र को फेल नहीं किया जाएगा। साथ ही 12वीं के परिणाम जुलाई के तीसरे सप्ताह में जारी किए जाएंगे।
एमपी बोर्ड ने इससे पहले कहा था कि 10वीं के परिणाम जून अंत तक जारी कर दिए जाएंगे लेकिन यह रिजल्ट अब जुलाई के पहले सप्ताह में जारी किए जाएंगे।
इसलिए पहले जारी होगा 10वीं का रिजल्ट-
बोर्ड ने बताया कि 10वीं की कुछ परीक्षाएं मार्च में करा ली गई थीं और शेष परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं। लिहाजा 10वीं परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन समय पर पूरा किया जा चुका है। लेकिन 12वीं की शेष परीक्षाएं 9 जून से 16 जून तक चली हैं। ऐसे में अभी 12वीं की कॉपियों की चेकिंग काम चल रहा है। यही कारण है कि 10वीं का रिजल्ट इस बार 12वीं से पहले जारी किया जा रहा है।
एम बोर्ड 12वीं की दोबारा हुई परीक्षाओं में 20 लाख उत्तर पुस्तिकाएं लगी है। इनका मूल्यांकन चल रहा है। उम्मीद है कि अगले 10 दिन में इनका मूल्यांकन कार्य पूरा हो जाएगा और 15 जुलाई के बाद जल्द से जल्द रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि 2020 की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में करीब 19 लाख छात्र छात्राएं शामिल हुए थे।
रिजल्ट की घोषणा होने पर स्टूडेंट्स fastresult.in के अलावा Mobile App पर भी रिजल्ट चेक कर सकेंगे। एमपी 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी होने पर लाइव Fastresult की ओर से आपके मोबाइल पर अलर्ट भेजा जाएगा जिस पर सीधा क्लिक कर आप नतीजे चेक कर सकेंगे। लेकिन इसके लिए आपको नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
This news given by Reference livehindustantimes
Download Link