बोर्ड परीक्षाओं सहित कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम बेहतर बनाने की दिशा में शिक्षा विभाग अभी से ही तैयारी में जुट गया है। त्रैमासिक परीक्षाओं के रिजल्ट के आधार पर अब अलग-अलग श्रेणियों में विद्यार्थियों को विभाजित करने का काम शुरू
किया गया है। इसी के आधार पर इन विद्यार्थियों को आगामी परीक्षाओं के लिए तैयारियां करवाई जाएंगी। साथ ही यह भी लक्ष्य रखा गया है कि उज्जैन जिले से ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी प्रदेश की मेरिट लिस्ट में शामिल हो सकें।
शहर सहित उज्जैन जिले के सभी शासकीय हाई स्कूल और हायर सेकंडरी स्कूलों में हाल ही में कक्षा 9वीं से 12वीं तक का परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित किया गया है।
अभिभावकों की उपस्थिति में स्कूलों में यह रिजल्ट घोषित किया गया। साथ ही विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा अभिभावकों को उनके की मासिक इकाई मूल्यांकन रिपोर्ट और रिजल्ट की जानकारी दी गई। अब प्रेमासिक रिजल्ट के आधार पर विद्यार्थियों को अलग-अलग श्रेणियों
में बांटा जा रहा है।
इसमें ए, बी, सी, डी और ग्रेड की श्रेणियां तय की गई हैं। ए ग्रेड में ऐसे विद्यार्थियों को रखा जाएगा, जिनका परीक्षा परिणाम बेहतर है। इसके बाद क्रमानुसार अन्य ग्रेड में विद्यार्थियों को विभाजित किया जाएगा जिन विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम त्रैमासिक में बेहतर रहा, उन्हें विशेष कक्षाएं लेकर मेरिट "में लाने के लिए तैयार किया जाएगा।
वहीं जो विद्यार्थी कमजोर हैं, उनकी अतिरिक्त कक्षाएं लगाकर यह प्रयास किया जाएगा कि वह पास हो सके। सभी शासकीय स्कूलों को 5 अक्टूबर तक विभाग के विमर्श पोर्टल पर त्रैमासिक रिजल्ट भी अपलोड करना होगा।
इस साल 12वीं में एक भी स्कूल नहीं दे पाया था 100% परीक्षा परिणाम
माध्यमिक शिक्षा मंडल के सत्र 2022-23 के परिणाम इस वर्ष मई में घोषित किए गए थे कथा 10वीं में जिले का औसत परीक्षा परिणाम 61.43 प्रतिशत रहा था, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 15.28 प्रतिशत ज्यादा जरूर रहा लेकिन जिले में एक भी विद्यालय 100 फीसदी परीक्षा परिणाम नहीं दे पाए।
वहीं कक्षा 12वीं में जिले का औसत परीक्षा परिणाम 61.32 प्रतिशत रहा जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 2.89 प्रतिशत कम है। खास बात यह है कि जिले में कक्षा 12वीं में एक भी शासकीय स्कूल 100 प्रतिशत परीक्षा नहीं दे पाया। कक्षा 10वीं में इस वर्ष प्रदेश में उज्जैन जिला 35वें और कक्षा 12वीं में 15वें स्थान पर रहा था।
अलग-अलग श्रेणियों के आधार पर करवाई जाएगी तैयारियां
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (आरएमएसए) के एडीपीसी गिरीश तिवारी ने बताया त्रैमासिक परीक्षाओं के आधार पर विद्यार्थियों को अलग-अलग श्रेणियों में बांटा जाएगा। सभी स्कूलों से रिजल्ट मंगवा कर उनको समीक्षा भी जल्द की जाएगी। अलग-अलग श्रेणियों के
आधार पर विद्यार्थियों को तैयारियों करवाई जाएंगी। जो विद्यार्थी बेहतर ग्रेड में रहेंगे, उन्हें मेरिट में लाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। अन्य श्रेणियों के विद्यार्थियों को भी उनकी क्षमता एवं योग्यता अनुसार तैयारियां करवाई जाएंगी कि वार्षिक रिजल्ट बेहतर हो सके।
Download Link