MP Board 10th Result 2022 Declared: माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Board of Secondary Education) की ओर से आज 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. बोर्ड ने रिजल्ट की घोषणा स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के जरिए 29 अप्रैल को दोपहर 1 बजे की. एमपी बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 12 मार्च के बीच आयोजित की थी. छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट्स fastresult.in पर चेक करें. यहां पर रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए बॉक्स में मांगी गई डिटेल एंटर करें.
MP Board 10th Result 2022 : यहाँ क्लिक करे
MP Board 12th Result 2022 : यहाँ क्लिक करे
इस साल का 10वीं का पास प्रतिशत-
कक्षा 10वीं के रिजल्ट का पास प्रतिशत 59.54 फीसदी रहा. प्राइवेट परीक्षार्थियों का रिजल्ट 19.49 प्रतिशत रहा. नियमित छात्राओं का पास प्रतिशत 62.47% और छात्रों का पास प्रतिशत 56.84% रहा. मेरिट सूची में 55 छात्राओं ने पाया स्थान, 40 छात्रों ने जगह बनाई. छात्राओं ने इस बार भी छात्रों को पीछे छोड़ दिया. दमोह जिले का पास % सबसे ज्यादा 83.80% रहा. दूसरे नंबर पर अलीराजपुर रहा, यहां 82.44% पास हुए. इस साल 99710 परीक्षार्थियों को सप्लीमेंट्री आई. 355371 परीक्षार्थी कक्षा 10वीं में फेल हुए.
कक्षा दसवीं में बेटियों ने बाजी मारी है. एमपी में अलीराजपुर का रिजल्ट सबसे बेहतर रहा. 10वीं में नैंसी दुबे टॉपर हैं. 10वीं में सात बेटियां टाप 10 में हैं.
10वीं के टॉप 3 की लिस्ट
प्रथम | नैंसी दुबे | छतरपुर | 496/500 |
प्रथम | सुचिता पांडे | सतना के मैहर | 496/500 |
द्वितीय | आयुष मिश्रा | रीवा | 495/500 |
द्वितीय | पार्थ नारायण शर्मा | कुरावर(राजगढ़) | 495/500 |
तृतीय | दिव्यांशी मिश्रा | नरसिंहपुर | 494/500 |
कक्षा 10वीं का बीते 4 सालों का पास प्रतिशत
2021-100प्रतिशत
2020-62.84%
2019-61.32%
2018-66.54%
2017-52.11%
मार्किंग स्कीम में बदलाव के साथ रिजल्ट
मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन ने राज्य-स्तरीय संयुक्त मेरिट लिस्ट के साथ ही अलग-अलग जिलों की मेरिट लिस्ट भी जारी की. इस बार एमपी बोर्ड मार्किंग स्कीम में भी बदलाव के साथ रिजल्ट जारी हुआ है. स्टूडेंट्स को थ्योरी विषयों के लिए 80 अंक दिए गए और बाकी 20 मार्क्स प्रैक्टिकल और इंटरनल असेसमेंट के लिए दिए गए है.
मार्कशीट कहां से मिलेगी
बोर्ड के आदेशानुसार, 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स को उनकी बोर्ड मार्कशीट स्कूल से ही मिलेगी. यह ऑनलाइन डाउनलोड नहीं की जा सकेगी.
Download Link