एमपी बोर्ड में परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म होने जा रहा है। मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) कक्षा 10वीं व 12वीं परीक्षा का रिजल्ट किसी भी वक्त जारी कर सकता है। इसकी घोषणा राज्य शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की जाएगी। इसी के साथ 10वीं व 12वीं साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के टॉपर्स की लिस्ट भी जारी होगी। एमपी बोर्ड परीक्षा में शामिल सभी स्टूडेंट्स fastresult.in वेबसाइट या Mobile APP पर नतीजे देख सकेंगे।
एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 1 मार्च से 27 मार्च तक आयोजित की गई। वहीं, 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से 1 अप्रैल तक विभिन्न केंद्रों पर हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मध्य प्रदेश बोर्ड आज या कल शाम तक 10वीं और 12वीं रिजल्ट की घोषणा कर देगा। हालांकि, इस संबंध में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।
वेबसाइट से डाउनलोड करें मार्कशीट
एमपी बोर्ड 10वीं व 12वीं की ओरिजनल मार्कशीट के लिए स्टूडेंट्स को कुछ दिन इंतजार करना होगा क्योंकि यह संबंधित स्कूल की तरफ से वितरित की जाएगी। हालांकि, इंटर और हाईस्कूल का रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स वेबसाइट पर नीचे दिए गए स्टेप्स के माध्यम से प्रोविजनल मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे। एमपी बोर्ड मार्कशीट में स्कूल कोड, सेंटर कोड, स्टूडेंट टाइप, इनरोलमेंट नंबर, रोल नंबर, एप्लीकेशन नंबर, पिता का नाम, माता का नाम, स्टूडेंट का नाम, जन्मतिथि, मार्क्स और रिजल्ट स्टेटस सहित अन्य जरूरी जानकरी दी होगी।
एमपी बोर्ड के नतीजे घोषित होने के बाद छात्र अपने रोल नंबर से चेक कर सकेंगे।
- रिजल्ट जारी होने के बाद fastresult.in वेबसाइट या Mobile APP पर भी चेक किए जा सकेंगे।
- होम पेज पर दिख रहे लिंक MPBSE Board Result 2023 link पर क्लिक करें।
- अब नया पेज ओपन होगा।
- अपना रोल नंबर दर्ज करें और इंटर दबाएं।
- अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा जिसे डाउनलोड कर सकेंगे।
Download Link