एमपी बोर्ड की कक्षा-10वीं 12वी का रिजल्ट आज घोषित होने जा रहा है. रिजल्ट की तारीख घोषित होने के साथ ही छात्रों ने एमपी बोर्ड की हेल्पलाइन पर कॉल करना शुरू कर दिया था. रिजल्ट की तारीख घोषित होने से पहले 60 से 70 हज़ार से ज्यादा छात्रों ने सवाल जवाब किए हैं.
एक दिन में पहुंचे 2000 से 2500 कॉल
कक्षा 10-12वीं के छात्रों ने रिजल्ट को लेकर एमपी बोर्ड की हेल्पलाइन पर सवाल किए. एक दिन में करीब 2000 से 2500 से ज्यादा कॉल पहुंचे. अब तक रिजल्ट को लेकर रिकॉर्ड 70 हज़ार से ज्यादा छात्रों की कॉल एमपी बोर्ड की हेल्पलाइन में पहुंचे हैं. हेल्पलाइन पर 12वी के छात्रों के खूब कॉल पहुँचे. सुबह करीब 500 से ज्यादा छात्रों,दोपहर में 650 से ज्यादा छात्रों और शाम को करीब 550 से ज्यादा छात्रों ने कॉल किया.
छात्रों ने किए रिजल्ट से जुड़े हुए सवाल
कक्षा-10- 12वी का रिजल्ट 29 अप्रैल यानी आज दोपहर 01 बजे घोषित होना है. रिजल्ट की तारीख घोषित होने के साथ माध्यमिक शिक्षा मंडल हेल्पलाइन की घंटी खूब बजी. जिसमें छात्रों ने रिजल्ट को लेकर सवाल किए. नंबर कम आने और परसेंटेज कम आने से जुड़े हुए सवाल पूछे तो कक्षा 12वी के बाद एडमिशन लेने बेस्ट कॉलेज का चयन के लिए काउंसलर से सवाल पूछे तो माता-पिता की उम्मीद के अनुसार अगर परसेंटेज नहीं आते हैं तो उनको किस तरह से समझाएंगे. रिजल्ट के घोषित होने से पहले तनाव को लेकर भी छात्रों ने सवाल जवाब किए.
कक्षा-10वी - 12वी में 18 लाख परीक्षार्थी हुए है शामिल
एमपी बोर्ड की कक्षा-10-12वी में इस बार प्रदेश भर से 18 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए हैं. बीते 2 सालों से बोर्ड ऑफिस में रिजल्ट घोषित हो रहा है छात्र-छात्राओं को रिजल्ट घोषित करते समय नहीं बुलाया जा रहा है इस बार भी कक्षा 10वीं कक्षा 12वीं के रिजल्ट में छात्र छात्राओं को नहीं बुलाया गया है. इस बार भी कोरोना बढ़ते केसेस के चलते सामान्य तरीके से ही रिजल्ट घोषित किया जा रहा है.
Download Link