मध्यप्रदेश में कक्षा10वीं-कक्षा 12वीं के बोर्ड परीर्थीयों का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट आज दोपहर 1:00 बजे घोषित होगा. साल 2021 में कक्षा 10वीं कक्षा-12वीं के परीक्षार्थियों की परीक्षा इस बार ऑफलाइन आयोजित हुई थी. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ परीक्षा आयोजित हुई थी. बीते साल कोरोना के चलते छात्र छात्राओं को जनरल प्रमोशन दिया गया था.जिसके बाद परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार वेबसाइट fastresult.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें अपने रोल नंबर का उपयोग करना होगा. इसके अलावा रिजल्ट की डायरेक्ट लिंक भी उपलब्ध करा दी जाएगी. छात्रों को सलाह दी जाती है कि रिजल्ट संबंधी लाइव अपडेट्स के लिए हमारे साथ बनें रहें
साल 2020 में छात्र-छात्राओं को दिया गया था जनरल प्रमोशन
कोरोना संक्रमण के चलते साल 2020 में कक्षा 10वीं- कक्षा 12वीं की परीक्षाएं आयोजित नहीं की गई थी. पहले परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की जानी थी. कोविड के बढ़ते केसेस के चलते परीक्षाएं पूरी तरह से निरस्त कर दी गई थी. कक्षा दसवीं कक्षा बारहवीं के छात्र छात्राओं को जनरल प्रमोशन देकर रिजल्ट तैयार किया गया था. कक्षा बारहवीं के छात्र छात्राओं का रिजल्ट कक्षा दसवीं के बेस्ट फाइव सब्जेक्ट के आधार पर तैयार किया गया था.
सीएम ने जनरल प्रमोशन देने की थी घोषणा
कोविड के बढ़ते संक्रमण के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कक्षा 10वीं के छात्र छात्राओं को जनरल प्रमोशन देने का फैसला किया था. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं इस पर आयोजित नहीं की जाएंगी. छात्र छात्राओं को जनरल प्रमोशन दिया जाएगा. कक्षा 12वीं की परीक्षाएं आयोजित करने के लिए तारीख बढ़ाई गई थी. कोरोना के बढ़ते केसेस के चलते बाद मेंसीएम शिवराज सिंह चौहान ने कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं को जनरल प्रमोशन देने की घोषणा की थी. सीएम की घोषणा के बाद कक्षा 10वीं कक्षा-12वीं के छात्र छात्राओं को जनरल प्रमोशन दिया गया था.
Download Link