मध्यप्रदेश में लॉकडाउन के कारण इस वर्ष प्रदेश में संचालित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन आज से शुरू किया जायेगा। मूल्यांकन का यह कार्य गृह मूल्यांकन प्रक्रिया से कराया जायेगा। यानी शिक्षक घर पर ही कॉपी जांचेंगे। शिक्षक भले ही घर पर कॉपियां चेक करेंगे लेकिन वे कॉपी में विद्यार्थी के रोल नंबर पर लगा स्टिकर नहीं हटा सकेंगे। कॉपी चेक करने के बाद शिक्षक उस विषय के नंबर मूल्यांकन केंद्र पर डिप्टी हेड के सामने भर सकेंगे।
कलेक्टर चाहें तो हालात देखकर कॉपियां शिक्षकों के घर भिजवा सकते हैं। ग्रीन जोन में जिला है और सब कुछ ठीक है तो कलेक्टर सेंट्रल वेल्यूएशन भी करवा सकते हैं।
वहीं मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपी बोर्ड) अब सिर्फ 10वीं-12वीं कक्षा ( MP Board Exams 2020 ) के सिर्फ मुख्य विषय के ही पेपर लेगा। जिसकी डेटशीट भी वह जल्दी जारी करेगा। इसके लिए सूचनाएं बोर्ड आधिकारिक वबेसाइट पर ही जारी करेगा। इसके लिए स्टूडेंट्स किसी भी तरह की अफवाह पर भरोसा न करें। स्टूडेंट्स हर लेटेस्ट जानकारी के लिए मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपी बोर्ड की वेबसाइट ही चेक करें। इसके अलावा एमपी बोर्ड इसकी सूचना https://www.fastresult.in/ पर और अखबारों में देगा। अब लॉकडाउन बढ़ने की स्थिति में बोर्ड नई तारीखों पर विचार कर रहा है और इसकी घोषणा करेगा।
इससे पहले एमपी बोर्ड ने कहा था कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं के सिर्फ उन विषयों की परीक्षा लेगा जो मुख्य हैं और जो उच्च शैक्षणिक संस्थानों में दाखिला लेने के लिए बेहद जरूरी हैं। जिन विषयों की परीक्षाएं नहीं होंगी उनके मार्क्स अलग योजना से तय किए जाएंगे।
कब होंगी शेष बची परीक्षाएं
एमपी बोर्ड ने कोराना वायरस व लॉकडाउन के चलते 19 मार्च के बाद से लेकर 11 अप्रैल तक की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। एमपी बोर्ड ने कहा है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद 10वीं और 12वीं के शेष बची सभी परीक्षाओं को करवाया जाना संभव नहीं है। ऐसे में सिर्फ मेन मेन विषयों की परीक्षाएं ली जाएंगी। एमपी बोर्ड ने कहा है कि लॉकडाउन खत्म होने के 10 दिन बाद शेष बचे पेपरों की तिथि तय कर दी जाएगी।
Download Link