मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमपीबीएसई) 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जल्द ही जारी करने वाला है। उम्मीद है कि 25 मई को बोर्ड के परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी। राज्य के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए रिजल्ट की घोषणा करेंगे। इसके बाद छात्र वेबसाइट fastreult.in (MP 10th Result, MP 12th Result) और Mobile App पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
"द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मध्य प्रदेश बोर्ड के एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि 25 मई को रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।" इस बार 10वीं की बोर्ड की परीक्षा 1 मार्च को शुरू हुई थी और 27 मार्च तक चली थी। 12वीं के एग्जाम 2 मार्च से 1 अप्रैल तक हुए थे। सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक पेपर होता था।
ऐसे चेक करें रिजल्ट-
एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं-
स्टेप 1 :- सबसे पहले वेबसाइट fastreult.in (MP 10th Result, MP 12th Result) और Mobile App पर जाएं।
स्टेप 2 :- रिजल्ट का लिंक एक्टिवेट होने के बाद छात्रों को होमपेज पर मध्य प्रदेश के बोर्ड के रिजल्ट का लिंक नजर आएगा।
स्टेप 3 :- इस पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा।
स्टेप 4 :- अब पूछी गई जानकारियां दर्ज कर सब्मिट बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 5 :- अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा।
स्टेप 6 :- अब भविष्य के लिए रिजल्ट का एक प्रिंट आउट ले लें।
Download Link