JAC मैट्रिक की रद्द हुई हिंदी और साइंस की परीक्षा का नई तिथि जारी कर दी गई है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा इन परीक्षाओं की नई तारीखों की घोषणा कर दी गई है। अब नई तिथियों के अनुसार, हिंदी ए और हिंदी बी की परीक्षा 7 मार्च को होगी। वहीं साइंस की परीक्षा 8 मार्च को होगी। बता दे कि दोनों विषयों के पेपर सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि जेएसी ने प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर कथित तौर पर लीक होने के बाद 20 फरवरी को दोनों विषयों की परीक्षा रद्द कर दी थी।
जेएसी की ओर से जारी एक नोटिस के अनुसार, हिंदी की परीक्षा सात मार्च और विज्ञान की परीक्षा आठ मार्च को होगी। झारखंड पुलिस ने हाल ही में कथित पेपर लीक के सिलसिले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है।
अधिकारियों ने कहा कि पूरे झारखंड में 11 फरवरी को कड़ी सुरक्षा के बीच कक्षा-10 (मैट्रिक) और कक्षा-12 (इंटरमीडिएट) की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हुई थीं। अधिकारियों ने कहा कि राज्य के 2,086 केंद्रों पर परीक्षा देने के लिए 7.84 लाख से अधिक छात्रों ने नामांकन कराया था।
मैट्रिक की प्रायोगिक परीक्षाओं का शेड्यूल
बता दें कि मैट्रिक की प्रायोगिक परीक्षाएं 10 मार्च से 25 मार्च तक स्कूलों में आयोजित की जाएंगी। इंटर (कला, विज्ञान, वाणिज्य) की प्रायोगिक परीक्षाएं भी 10 मार्च से 25 मार्च तक 2 शिफ्टों में होंगी। वहीं,जैक ने प्रायोगिक एवं आंतरिक मूल्यांकन के अंकों के लिए भी आवश्यक निर्देश जारी कर दिया है। इसके तहत माध्यमिक परीक्षा के लिए 11 मार्च से 26 मार्च तक जैक के वेबसाइट के माध्यम से छात्रों के प्रैक्टिकल अंक दाखिल किए जाएंगे।
गौरतलब हो कि झारखंड अकादमिक काउंसिल (JAC) ने कक्षा 10वीं के हिंदी और विज्ञान विषयों के पेपर सोशल मीडिया पर लीक होने के बाद परीक्षा रद्द कर दी थी। वहीं अब झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा इन परीक्षाओं को दोबारा से आयोजित करवाया जाएगा।
बता दें कि कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 11 फरवरी से शुरू हुईं हैं। कक्षा 10वीं की परीक्षा पहली पाली (9.45 बजे से 1 बजे तक) में आयोजित हो रही है। कक्षा 10 की परीक्षा में 4.33 लाख छात्र शामिल है। राज्य में कक्षा 10 की परीक्षा के लिए 1,297 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
Download Link