Jharkhand Board 10th Result 2020 ,
Jharkhand Board 12th Result 2020 ,
Jharkhand Board 11th Result 2020 ,
Jharkhand Board 9th Result 2020 ,
Jharkhand Board 8th Result 2020
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) रांची, जेएसी 8वीं कक्षा परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। छात्र अब अपने स्कूल या हेड मास्टर के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं। झारखंड एकेडमिक काउंसिल 8वीं के रिजल्ट में 19.62 फीसदी 100981 छात्रों को एक प्लस (A+) ग्रेड यानी 80 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल हुए हैं। वहीं 199871 छात्रों को 60 से 80 फीसदी के बीच यानी ए ग्रेड मिला है।
सबसे ज्यादा ए प्लस ग्रेड पाले वाले जिलों में रांची (7762), गिरडीह (8150) और धनबाद (7227) का नाम सबसे ऊपर है।
वहीं रिजल्ट में सबसे फिसड्डी जिलों की बात करें तो धनबाद, गिरडी और पलामू जिलों में सबसे ज्यादा छात्र फैल हुए हैं। इन जिलों में 3-3 हजार से ज्यादा छात्र आठवीं में फेल हुए हैँ।
जेएसी 8वीं रिजल्ट 2020 के जिलेवार आंकड़े-
सिमडेगा जिला बना टॉपर
जिलावार आंकड़ा देखा जाए, तो सिमडेगा के बच्चों ने 92.32 फीसदी सफलता के साथ बाजी मारी है। दूसरे नंबर पर 92.32 फीसदी के साथ पाकुड़ के बच्चे रहे, तीसरे पर 92.08 फीसदी के साथ सरायकेला खरसावां के बच्चे, चौथे पर 92.06 फीसदी के साथ गिरिडीह के बच्चे और पांचवें स्थान पर 92.04 फीसदी के साथ कोडरमा के बच्चे रहे। वहीं, राजधानी रांची के 91.44 फीसदी बच्चे इस बार उतीर्ण हुए।
झारखंड 8वीं के रिजल्ट तय समय के अनुसार FastResult वेबसाइट और Mobile APP पर जारी किए गए। झारखंड बोर्ड की 8वीं परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों का रिजल्ट उनके स्कूल के हेड मास्टर अपनी लॉगइन आईडी से देख सकते हैं।
इससे पहले बोर्ड की ओर सूचना दी गई थी कि झारखंड बोर्ड 8वीं का रिजल्ट आज (04 जून 2020) को दोपहर दो बजे जारी किए जाएंगे–। लेकिन कुछ ही देर समय में बदलाव किया गया और जेएसी 8वीं का रिजल्ट 3PM पर जारी करने की बात कही गई है।
झारखंड बोर्ड 8वीं की परीक्षा जनवरी 2020 में आयोजित की गई थी जिसमें करीब 5 लाख स्टूडेंट्स ने भाग लिया था।
Download Link