झारखंड एकेडमिक काउंसिल की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं संपन्न हो गई हैं. अब छात्रों को रिजल्ट का इंतजार है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, झारखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट मई के आखिरी सप्ताह तक जारी किए जा सकते हैं.
झारखंड बोर्ड का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र fastresult.in पर जाकर अपना परिणाम और स्कोर कार्ड चेक कर सकेंगे. झारखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए 6.8 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. बोर्ड परीक्षा के लिए 1936 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.
ऐसे चेक कर सकेंगे झारखंड बोर्ड रिजल्ट 2022
- सबसे पहले छात्र झारखंड बोर्ड की वेबसाइट fastresult.in पर जाएं.
- अब यहां दसवीं या बारहवीं के परिणाम से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
- अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे.
- यहां मांगी जा रही जानकारी जैसे रोल नंबर और जन्मतिथि आदि को दर्ज करें.
- अब आपका परिणाम आपके सामने की स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.
- स्कोरकार्ड को चेक कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट भी निकलवा लें.
Download Link