सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा में सफलता मिले इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए उप विकास आयुक्त मनीष कुमार की ओर से जिले में प्रोजेक्ट परख- पढ़ाई और खेल की शुरुआत की गई। उन्होने कहा कि अब हर शनिवार को सरकारी विद्यालयों में साप्ताहिक टेस्ट लिया जाएगा, जिसका प्रश्न पत्र जिला स्तर पर गठित कुशल शिक्षकों की टीम तैयार करेगी।
झारखंड के सरकारी स्कूलों में अगस्त से साप्ताहिक जांच परीक्षा होगी। पहली से 12वीं क्लास की ये परीक्षाएं स्कूल स्तर पर होंगी। जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के माध्यम से इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। झारखंड शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद ने अगस्त 2023 से अप्रैल 2024 तक की परीक्षा का शिड्यूल जारी कर दिया है।
राज्य में 2023-24 का शैक्षणिक सत्र जून से अप्रैल 2024 तक चलेगा। इसके लिए अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन और वार्षिक मूल्यांकन के पहले चार सावधिक मूल्यांकन (एफए-1 से एफए-4 तक) होगा।
पहले सावधिक मूल्यांकन (एफए- 1 ) का आयोजन 25 जुलाई से 28 जुलाई तक निर्धारित था, लेकिन इसमें संशोधन कर दिया गया है। अब 5 अगस्त से साप्ताहिक परीक्षाएं होगी, जो अर्द्धवार्षिक परीक्षा से पहले 25 नवंबर तक हर सप्ताह होंगी।
स्कूलों में लगातार दो महीने आयोजित किये जाने वाले साप्ताहिक जांच परीक्षा में छात्रों द्वारा प्राप्त किये गए प्राप्तांक के औसत को (प्रति विषय 20 अंक) सावधिक मूल्यांकन परीक्षा के लिए आधार माना जाएगा। डायट के माध्यम से ये परीक्षाएं जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षक के पर्यवेक्षण में आयोजित की जाएगी।
दो चरणों में आयोजित की जाएंगी सावधिक परीक्षाएं
सावधिक परीक्षाएं (एफए-1 से एफए-4) दो चरणों में होगी। पहले चरण में पहली से 12वीं तक मूल्यांकन 5 अगस्त से 25 नवंबर तक होगा। वहीं, दूसरे चरण में पहली से 8वीं तक का मूल्यांकन 2 दिसंबर से 23 मार्च तक होगा, वहीं, 10वीं व 12वीं का मूल्यांकन दो दिसंबर से 15 फरवरी तक होगा।
- 10वीं व 12वीं का मूल्यांकन 2 दिसंबर से 15 फरवरी तक
- 9वीं व 11 वीं का मूल्यांकन 2 दिसंबर से 26 फरवरी तक
हर सप्ताह संबंधित विषय जिसकी पढ़ाई पूरी हुई होगी उसका मूल्यांकन किया जाएगा। हर सप्ताह होने वाली जांच परीक्षा अलग-अलग विषयों की होगी। इसका अलग-अलग शिड्यूल तय किया गया है।
■ पहली से 12वीं क्लास की ये परीक्षाएं स्कूल स्तर पर आयोजित की जाएंगी
■ अर्द्धवार्षिक और वार्षिक मूल्यांकन के पहले चार सावधिक मूल्यांकन होंगे
■ हर सप्ताह होने वाली जांच परीक्षा अलग-अलग विषयों की होगी
नवंबर में अर्द्धवार्षिक व अप्रैल में वार्षिक परीक्षाएं
हर सप्ताह मूल्यांकन के अलावा अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं और वार्षिक परीक्षाएं भी आयोजित की जाएगी। अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं 28 से 30 नवंबर तक होंगी। वहीं, वार्षिक परीक्षाएं एक अप्रैल से चार अप्रैल 2024 तक आयोजित होगी। अर्द्धवार्षिक परीक्षा और वार्षिक परीक्षा के अलावा प्री बोर्ड का भी आयोजन किया जाएगा। 10वीं और 12वीं का प्री बोर्ड 19 से 23 फरवरी 2024 को आयोजित होगा। वहीं, नौवीं व 11वीं का प्री बोर्ड दो से सात मार्च को होगा।
कोडरमा का रेल मॉडल राज्य में होगा लागू
कोडरमा के स्कूलों में पढ़ाई के साथ-साथ मूल्यांकन का मॉडल लागू किया गया था। इस रेल मॉडल को अब राज्य भर में लागू किया जा रहा है। हर सप्ताह जो पढ़ाई होगी अब उसकी परीक्षा ले ली जाएगी। इससे बच्चे बेहतर तरीके से सीखेंगे और उसे याद रख सकेंगे।
Download Link