झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की 8वीं, 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं 5 मई से शुरू होंगी. काउंसिल ने इस संबंध में निर्देश जारी किया है. इसको लेकर तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी हैं. परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होंगी. रिपोर्ट के अनुसार, पूरे राज्य के करीब 15 लाख बच्चे परीक्षा में शामिल होंगे. जिसमें से 55 हजार बच्चे रांची जिले के हैं. रिपोर्ट के अनुसार, जिन केंद्रों पर 12वीं की परीक्षा हुई है, उन्हीं केंद्रों पर 8वीं, 9वीं की परीक्षाएं भी होंगी. जैक द्वारा जारी शिड्यूल में कहा गया है कि कक्षा आठ की परीक्षा 2022 का आयोजन निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा.
बता दें कि 8वीं, 9वीं और 11वीं की टर्म-1 परीक्षाएं ओएमआर शीट के माध्यम से होगी. इस परीक्षा में प्रत्येक विषय से 50 अंकों के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. साथ ही 100 अंकों का आंतरिक मूल्यांकन स्कूल स्तर पर ही किया जाएगा.
दो पालियों में होगी परीक्षा
आठवीं कक्षा की परीक्षा 10 मई को दो पालियों में ली जाएगी. जिसमें पहली पाली 09:45 से 01 बजे तक जबकि दूसरी पाली 02 बजे से 05:15 बजे तक होगी. पहली पाली में हिन्दी, अंग्रेजी तथा अतिरिक्त भाषा विषय में कोई एक विषय की परीक्षा होगी. जबकि दूसरी पाली में गणित, विज्ञान तथा सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी.
Download Link