झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC), रांची ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। जैक बोर्ड की मैट्रिक औेर इंटर की परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू होंगी। जैक यानी झारखंड बोर्ड की कक्षा 10 और कक्षा 12 परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए यहां नीचे परीक्षा का पूरा टाइम-टेबल दिया जा रहा है जिसे वे डाउनलोड कर सकते हैं।
JAC 10th, 12th Time Table 2022
झारखंड बोर्ड की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, (JAC) की इंटरमीडिएट परीक्षा (JAC Class 12 Exam) और मैट्रिक परीक्षा (JAC Class 10 Exam) 24 मार्च 2022, दिन गुरुवार से शुरू होगी। मैट्रिक के छात्रों का आखिरी पेपर अंग्रेजी का होगा जो कि 20 अप्रैल 2022 को आयोजित किया जाएगा। वहीं इंटरमीडिएट का आखिरी पेपर पॉलिटिकल सांइस का 25 अप्रैल 2022 को होगा। मैट्रिक की परीक्षा दो पालियों में (पहली पाली -9:45AM से 11:20AM, दूसरी पाली 11:25AM से 01:05PM तक) सुबह 09:45 से दोपहर 01:05 बजे तक चलेगी। वहीं इंटर की परीक्षाएं भी दो पालियों में दोपहर 02:00PM से शाम 05:20 बजे तक चलेंगी।
झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा अब एक ही टर्म में होगी। आब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव प्रश्न एक साथ पूछे जा सकेंगे या फिर सिर्फ ओएमआर शीट पर ऑब्जेक्टिव सवालों के आधार पर परीक्षा होगी। इसके लिए स्कूली शिक्षा व साक्षारता विभाग पहले ही ऐलान कर चुका है। पहले मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं दो टर्म में होनी थी। एक से 15 दिसंबर 2021 तक पहला टर्म आब्जेक्टिव और एक से 15 मई 2022 तक दूसरा टर्म होना था। लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण सरकार ने एक ही टर्म में परीक्षा कराने का फैसला किया था।
Download Link