JAC 10th 12th Exam 2022 : मैट्रिक-इंटरमीडिएट की परीक्षा कल से, शामिल होंगे 6.80 लाख परीक्षार्थी; जाने डिटेल्स

By: FastResult

Updated on: March 23, 2022 | 5:50 pm, March 23, 2022 | 5:43 pm

मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा गुरूवार (24 मार्च) से शुरू होगी। मैट्रिक और इंटरमीडिएट में परीक्षा में कुल 6,80,446 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने तैयारी पूरी कर ली है।

मैट्रिक के लिए सभी जिलों में कुल 1256 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 3,99,010 परीक्षार्थी बैठेंगे। वहीं, इंटरमीडिएट के लिए 680 केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 2,81,436 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। मैट्रिक की परीक्षाएं 20 अप्रैल तक, जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 25 अप्रैल तक चलेंगी। मैट्रिक की परीक्षाएं पहली पाली में होगी। इसमें 9.45 से 1.05 बजे तक परीक्षाएं होगी।

इसमें 9.45 से 11.20 तक ओएमआर शीट पर और उसके बाद 11.25 से 1.05 बजे तक लिखित रूप से परीक्षा होगी। वहीं, दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा दो बजे से 5.20 बजे तक होगी। इसमें ओएमआर शीट पर दो बजे से 3.35 बजे तक और 3.40 से 5.20 तक लिखित रूप से परीक्षा होगी। जैक (JAC) ने सभी जिलों को परीक्षा को लेकर निर्देश दे दिया है। मैट्रिक के छात्र-छात्राओं का प्रैक्टिकल और आंतरिक मूल्यांकन 27 अप्रैल से लेकर छह मई तक संबंधित स्कूलों में ही होगा।

जैक (JAC) कंट्रोल रूम से करेगा निगरानी

- मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा राज्य के सभी जिलों और प्रखंडों के केंद्रों में होगी। वहीं, झारखंड एकेडमिक काउंसिल मुख्याल से ही इस पर निगरानी रखेगा। इसके लिए कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है। परीक्षा केंद्रों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे की मदद से किसी भी परीक्षा केंद्र की स्थिति को देखा जा सकेगा। केंद्राधीक्षकों के लिए टॉल फ्री नंबर भी जारी किया गया है।

मैट्रिक और इंटरमीडिए परीक्षा में शामिल होंगे परीक्षार्थी :-

जिला         मैट्रिक          इंटरमीडिएट
बोकारो 23701 17753
चतरा 15468 8922
देवघर 15750 10617
धनबाद   27049  23171
दुमका 12745 9165
पूर्वी सिंहभूम 22104 18367
गढ़वा 19080 10607
गिरिडीह  33923  20161
गोड्डा 13814 9025
गुमला 13665 7321
हजारीबाग 25843 22879
जामताड़ा  7541 4576
खूंटी  6327 3915
कोडरमा    11213 8197
लातेहार 9805 5383
लोहरदगा 6360 3969
पाकुड़ 6429   3598
पलामू  32432 24729
रामगढ़  13069 9964
रांची  34896 35293
साहिबगंज  10852 6312
सरायकेला  13614 7578
सिमडेगा 7828   4029
पश्चिमी सिंहभूम 15502 9105


 

Get notification for your board result updates and date sheet
Get the Free Fast Result App
Download Link
Scan Me
Download
India's #1
Fast Result app
More than 5,000,000+ Users Installed
Giveaway
Grab what’s yours
1st Rank Rs.2000
2nd Rank Rs.1500
3rd Rank Rs.1000
4th Rank Rs.500
5th Rank Rs.500
1st Rank Rs.2000
2nd Rank Rs.1500
3rd Rank Rs.1000
4th Rank Rs.500
5th Rank Rs.500
1st Rank Rs.2000
2nd Rank Rs.1500
3rd Rank Rs.1000
4th Rank Rs.500
5th Rank Rs.500
1st Rank Rs.2000
2nd Rank Rs.1500
3rd Rank Rs.1000
4th Rank Rs.500
5th Rank Rs.500
1st Rank Rs.2000
2nd Rank Rs.1500
3rd Rank Rs.1000
4th Rank Rs.500
5th Rank Rs.500
1st Rank Rs.2000
2nd Rank Rs.1500
3rd Rank Rs.1000
4th Rank Rs.500
5th Rank Rs.500
FastResult.In Win Prize
×
Open Now