झारखंड बोर्ड जैक इंटरमीडिएट आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट ( Jharkhand Board 12th Result 2023 Arts , Commerce ) जारी कर दिया गया है। जैक झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स व कॉमर्स का रिजल्ट fastreult.in (झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट और कॉमर्स रिजल्ट) और Mobile App पर चेक कर सकते है।
डायरेक्ट लिंक - झारखंड बोर्ड इंटर (12th) आर्ट और कॉमर्स रिजल्ट 2023
जैक चेयरमैन सुनील कुमार महतो ने रिजल्ट जारी किया। झारखंड बोर्ड इंटर आर्ट्स में 95.97% छात्र-छात्रा सफल हुए। इंटर कॉमर्स का रिजल्ट 88.60 फीसदी रहा।
इंटर आर्ट्स में डीएवी पब्लिक स्कूल कतरास धनबाद की छात्रा कशिश परवीन ने 469 अंक हासिल कर टॉप किया। वहीं इंटर कॉमर्स में अर्सुलिन इंटर कॉलेज रांची की छात्रा श्रृष्टि कुमारी ने 480 अंक हासिल कर टॉप किया।
जैक इंटरमीडिएट आर्ट्स में करीब 2.12 लाख छात्र-छात्रा शामिल हुए थे, जबकि इंटरमीडिएट कॉमर्स में 38 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
Arts Toppers 2023 PDF Download
Commerce Toppers 2023 PDF Download
JAC 12th Result 2023 Arts : जैक 12वीं आर्ट्स में 95.97 फीसदी विद्यार्थी पास
जैक झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। 12वीं आर्ट्स में 95.97 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। 44.75 फीसदी विद्यार्थियों की फर्स्ट, 52.12 फीसदी की सेकंड और 3.13 फीसदी की थर्ड डिविजन आई है। इसकी परीक्षा 14 मार्च से पांच अप्रैल तक हुई थी। जैक ने 24 अप्रैल से उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू किया था।
आर्ट्स जिलेवार रैंक पीडीएफ डाउनलोड करें
कॉमर्स जिलेवार रैंक पीडीएफ डाउनलोड करें
JAC 12th Result 2023 : जैक झारखंड बोर्ड इंटर कॉमर्स का रिजल्ट 88.60 फीसदी रहा।
जैक झारखंड बोर्ड 12वीं कॉमर्स का रिजल्ट 88.60 फीसदी रहा। पिछले साल 12वीं कॉमर्स में 92.75 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे।
JAC 12th Result 2023 : जैक झारखंड बोर्ड इंटर आर्ट्स में 95.97% छात्र छात्रा सफल
जैक 12वीं आर्ट्स में 225946 बच्चे शामिल हुए थे। 216851 छात्र-छात्रा पास हुए। रिजल्ट 95.97 फीसदी रहा।
- प्रथम श्रेणी: 44.75 प्रतिशत
- द्वितीय श्रेणी: 52.12 प्रतिशत
- थर्ड डिवीजन: 3.13 फीसदी
आर्टस और कॉमर्स में स्टेट टॉपर कौन?
आर्टस में कशिश परवीन और कॉमर्स में शृष्टि कुमारी स्टेट टॉपर बनी है.
- आर्टस में कशिश परवीन- 469
- कॉमर्स में शृष्टि कुमारी- 480
JAC 12th Result Arts Topper List : जैक झारखंड बोर्ड इंटर आर्ट्स में कशिश परवीन ने किया टॉप
जैक झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स में डीएवी पब्लिक स्कूल कतरास धनबाद की छात्रा कशिश परवीन ने 469 अंक हासिल कर टॉप किया। दूसरे स्थान पर एमएलए इंटर महिला कॉलेज की दीक्षा साहू रहीं जिन्होंने 465 अंक हासिल किए। तीसरे स्थान पर संत जेवियर कॉलेज रांची के सुधांशु कुमार रहे। सुधांशु ने 464 अंक हासिल किए।
- कशिश परवीन (469 अंक)
- दीक्षा साहू (465 अंक)
- सुधांशु कुमार (464 अंक)
JAC 12th Result Commerce Topper List : जैक झारखंड बोर्ड कॉमर्स में श्रृष्टि कुमारी ने किया टॉप
जैक झारखंड बोर्ड 12वीं कॉमर्स में अर्सुलिन इंटर कॉलेज रांची की छात्रा श्रृष्टि कुमारी ने 480 अंक हासिल कर टॉप किया। अर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची के मोहिश परवीन 479 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे। मारवाड़ी कॉलेज फॉर वूमेन रांची की छात्रा रिया कुमारी 475 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।
- सृष्टि कुमारी (480 अंक)
- मोहिश परवीन (479 अंक)
- रिया कुमारी (475 अंक)
झारखंड बोर्ड ने इंटर आर्ट्स-कॉमर्स का रिजल्ट जारी कर दिया है. आर्ट्स में टॉप 10 में 22 बच्चे शामिल हैं. जिसमें 16 लड़कियों और 6 लड़को ने टॉप किया है.
Download Link