झारखंड बोर्ड की मैट्रिक और इंटरमीडिएट की लिखित परीक्षाएं 14 मार्च से शुरू होनी है। इससे पूर्व प्रैक्टिकल और आंतरिक मूल्यांकन का कार्य चल रहा है। मैट्रिक व इंटरमीडिएट में सामान्य विषयों के प्रैक्टिकल व इंटरनल एसेसमेंट के साथ-साथ वोकेशनल का भी अलग से प्रैक्टिकल व एसेसमेंट होगा।
सामान्य विषयों का जहां 20-30 अंक का प्रैक्टिकल या आंतरिक मूल्यांकन होगा, वहीं वोकेशनल में 50 अंक की प्रायोगिक परीक्षा व आंतिरक मूल्यांकन होगा। इसके लिए स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल और राष्ट्रीय कौशल विकास निगम को इसके निर्देश दे दिये हैं।
झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने स्पष्ट किया है कि राज्य के 446 हाई और प्लस टू स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा की पढ़ाई होती है। मैट्रिक-इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा में व्यावसायिक शिक्षा पाठ्यक्रम में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं का 50 अंकों का प्रायोगिक मूल्यांकन किया जाना निर्धारित किया गया है।
17 अंकों पर विद्यार्थी पास हो जाएंगे। इसमें 20 अंकों का प्रायोगिक आंतरिक मूल्यांकन स्कूल की ओर से किया जाएगा। छात्रों के प्रोजेक्ट वर्क व पोर्टफोलियों के लिए यह अंक मिलेंगे। वहीं, 30 अंक में 20 अंक संबंधित वोकेशनल के स्किल में अपनी दक्षता दिखानी होगी, जबकि 10 अंक इंटरव्यू में दिये जाएंगे।
जैक ने छात्रों की सूची सौंपी
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मैट्रिक व इंटर परीक्षा में शामिल होने वाले व्यावसायिक शिक्षा के छात्रों की सूची राष्ट्रीय कौशल विकास निगम, नई दिल्ली को सौंप दी गई है। वहीं, राष्ट्रीय कौशल विकास निगम की ओर से भी सभी सेक्टर स्किल काउंसिल के द्वारा उपलब्ध कराए गये मूल्यांकनकर्ता को छात्रों के प्रैक्टिकल के बाद उसका अंक जैक को उपलब्ध कराने को कहा गया है। जेईपीसी ने भी राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के सीओओ को पत्र लिख कर छात्र-छात्राओं के प्रोयोगिक मूल्यांकन सेक्टर स्किल काउंसिल से कराने को कहा है। मूल्यांकन कर जैक की ओर से उपलब्ध कराए गये पोर्टल पर अंकों को अपलोड करना होगा।
Download Link