झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने कक्षा 11वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार जैक 11वीं परीक्षा में 93.07 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। परीक्षा में कुल 366305 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था जिसमें से 340954 पास हुए। परीक्षा के लिए 684 केंद्र बनाए गए थे। एग्जाम टर्म-1 7 मई से 09 मई के बीच और टर्म-2 16 जून से 11 जुलाई 2022 के बीच हुआ था। इससे पहले जैक 8वीं, 9वीं, 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर चुका है।
रिजल्ट वेबसाइट - fastresult.in and Download Mobile APP पर चेक कर सकते हैं।
JAC Jharkhand Class 11th Results 2022 : Direct Link
जैक मैट्रिक व इंटर का रिजल्ट
जैक मैट्रिक में इस वर्ष 92.19 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। जैक 12वीं कॉमर्स में 92.75% छात्र, आर्ट्स में 97.43% परीक्षार्थी और साइंस में 92.25% पास हुए।
कैसा रहा JAC 9th Result
इससे पहले झारखंड बोर्ड ने शुक्रवार को 9वीं का रिजल्ट जारी कर दिया। 9वीं में 92.27 स्टूडेंट्स सफल हुए हैं। 480102 ने रजिस्ट्रेशन कराया था। 472377 शामिल हुए जिसमें से 435868 पास हुए। कोडरमा, हजारीबाग और पलामू का रिजल्ट सबसे बेहतर रहा। यहां 95 फीसदी से ज्यादा स्टूडेंट्स पास हुए। वहीं खूंटी, पाकुड़, दुमका का रिजल्ट 85 फीसदी से कम रहा।
कैसा रहा JAC 8th Result
8वीं परीक्षा में कुल 90.33 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। जैक बोर्ड 8वीं परीक्षा में कुल 502757 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे जिसमें से 454146 पास हुए। जैक बोर्ड ने शुक्रवार को 9वीं का रिजल्ट जारी किया था। सबसे बेहतर रिजल्ट गो्ड्डा का 94.81 प्रतिशत, कोडरमा का 94.51 प्रतिशत और हजारीबाग का 94.34 प्रतिशत रहा। वहीं, सबसे कम गुमला का 83.03 प्रतिशत, लोहरदगा का 83.40 प्रतिशत और साहिबगंज का 83.96 प्रतिशत परिणाम रहा।
JAC 11th Result 2022: यूं चेक करें रिजल्ट
- स्टेप 1- सबसे पहले वेबसाइट fastresult.in and Download Mobile APP पर जाएं।
- स्टेप 2- वेबसाइट के होमपेज पर 11वीं के छात्र JAC Class 11 Result लिंक पर क्लिक करें।
- स्टेप 3- जेएसी रिजल्ट पेज आपकी स्क्रीन पर आएगा।
- स्टेप 4- अब अपना रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।
Download Link