झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की मैट्रिक और इंटर बोर्ड परीक्षा से पहले स्कूलों में मॉडल टेस्ट होगा। इसके साथ ही रेमिडियल कक्षाएं भी चलेंगी। इससे पहले 10वीं-12वीं के प्री टेस्ट के रिजल्ट के आधार पर छात्रों को ग्रेड दिया जाएगा।
इसमें सी और डी ग्रेड वालों पर विशेष फोकस होगा, ताकि मैट्रिक-इंटर की परीक्षा में उनका प्रदर्शन बेहतर हो सके। इसके लिए स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने निर्देश के साथ एसओपी जारी किया है। बता दें कि 11 फरवरी से 3 मार्च तक मैट्रिक-इंटर बोर्ड की परीक्षा होनी है।
शिक्षा विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह ने निर्देश में स्पष्ट किया है कि प्री टेस्ट का परिणाम संतोषजनक नहीं है। रिजल्ट बेहतर करने के लिए जनवरी में मॉडल टेस्ट और रेमिडियल क्लास का आयोजन किया जाए। अंग्रेजी, विज्ञान और गणित पर विशेष जोर दिया जाए। छात्र-छात्राओं के ग्रुप बनाकर उसकी जिम्मेदारी अलग-अलग शिक्षकों को दी जाए।
शिक्षक सिलेबस का रिविजन निष्ठा से करें और लगातार बच्चों के संपर्क में रहें। हर विषय के वैसे चैप्टर जिससे प्रश्न अधिक पूछे जाते हैं, उसके प्रश्न तैयार कर अभ्यास कराएं। शिक्षक बिना पूर्व अनुमति के अवकाश पर नहीं जाएंगे। साथ ही लगातार बच्चों के संपर्क में रहते हुए बच्चों की हर दिन उपस्थिति सुनिश्चित कराएंगे। जैक के मॉडल पर आधारित विषयवार 150-200 बहुउत्तरीय प्रश्न तैयार करेंगे। हर दिन एक विषय का उत्तर बच्चों से लें।
25 जनवरी से 10वीं का प्रवेश पत्र जारी होगा, जबकि 28 जनवरी से 12वीं का एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। इन्हें https://jac.jharkhand.gov.in/jac पर जाकर स्कूल के प्रिंसपलों द्वारा डाउनलोड किया जा सकेगा।
Download Link