हिमाचल प्रदेश बोर्ड (HPBOSE) ने हाई स्कूल का रिजल्ट मंगलवार 7 मई को घोषित कर दिया है. बोर्ड सचिव विशाल शर्मा ने जानकारी दी है कि इस साल 92 हजार स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी, जिनका पास प्रतिशत 74% रहा है. छात्र एचपी बोर्ड 10वीं के परिणाम परिणाम Fastresult.in Website and Mobile APP पर देख सकते हैं छात्र इसके अलावा नीचे दिए गए लिंक से डायरेक्ट चेक कर सकते है.
👉 HP Board 10th Result 2024 Direct Link यहां
HP Board 10th Result 2024 : Highlight
Category | Total | Boys | Girls |
---|---|---|---|
Total Candidates Registered | 91622 | ||
Total Candidates Appeared | 91130 | 46847 | 44775 |
Passed | 67988 | ||
Failed | 12613 | ||
Compartment | 10474 | ||
Pass Percentage | 74.61% |
HP Board 10th Result 2024 : इस बार ऐसा रहा हिमाचल बोर्ड की 10वीं का परिणाम
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जानकारी देते हुए बताया कि दसवीं कक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इस बार कुछ परीक्षार्थियों की संख्या 91622 रही है। वहीं उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 67988 रही। अनुपूरक परीक्षार्थियों की कुल संख्या 10474 रही। अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 12613 रही। इस साल पास प्रतिशत्ता 74.61 रहा।
HP Board 10th Toppers List 2024 : रिधिमा शर्मा बनीं टॉपर
इस बार 91,130 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। 67988 विद्यार्थी पास हुए हैं। टाॅप टेन मेरिट सूची में कुल 92 विद्यार्थी शामिल हैं। तीसरे स्थान पर तीन विद्यार्थी रहे हैं। टाॅपरों में 22 सरकारी और 70 निजी स्कूल के हैं।
Himachal Board 10th Result 2024: टॉप 10 में 71 लड़कियां शामिल
हिमाचल प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं में इस साल लड़कियों ने बाजी मारी है. आंकड़ों के अनुसार, टॉप टेन में 92 में से 71 छात्राएं शामिल हैं.
Himachal Board 10th Result 2024 : तीसरे स्थान पर तीन स्टूडेंट्स
मेरिट में तीसरे स्थान पर तीन छात्र शामिल हैं. बिलासपुर के बरठीं के सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र शिवम शर्मा, शिमला के ग्लोरी इंटरनेशनल स्कूल रोहड़ू की छात्रा धृति टेगटा और भारतीय विद्यापीठ पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बैजनाथ की छात्र रुशील सूद ने भी 697-697 अंक हासिल किए हैं. इन तीनों ने 99.57 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.
Himachal Board 10th Result 2024 : बोर्ड ने जारी किया हेल्प लाइन नंबर
बोर्ड ने बताया कि जो परीक्षार्थी लिखित और प्रायोगिक परीक्षा में से किसी विषय की परीक्षा में अनुपस्थित्त रहे है, ऐसे परीक्षार्थियों को उस विषय में अनुपस्थित दर्शाया गया है तथा परीक्षा परिणाम पूर्व निर्धारित मानदण्ड अनुसार ही घोषित किया गया है। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए बोर्ड मुख्यालय में कार्य दिवस के दौरान दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम से सम्बन्धित जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 01892-242119 (शिगला, सिरमौर, लाहुल स्पीति. किन्नौर), 01892-242128 (कुल्लू, ऊना, सोलन), 01892-242148 (हमीरपुर, बम्बा, बिलासपुर), 01892-242149 (कागडा), 01892-242151 (मण्डी) पर सुबह 10 बजे से लेकर सांय 5 बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं।
ऐसे चेक कर सकेंगे हिमाचल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले Fastresult.in Website and Mobile APP पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'HPBOSE 10th Result 2024' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके सब्मिट पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आपका एचपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टे 5: इसे चेक और डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
Download Link