हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने आज 10वीं कक्षा का रिजल्ट दोपहर मेें जारी कर दिया है। छात्र अपना रिजल्ट Fast Result वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन पर चेक कर सकते हैं। हिमाचल प्रदेश बोर्ड परीक्षा में इस साल 60.79 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस साल परीक्षा में कुल 111980 छात्र बैठे थे जिनमे से 6395 छात्रों की कंपार्टमेंट आयी है और 67319 पास हुए।
10 वीं का रिजल्ट: यहां देखें
इस वर्ष 10वीं कक्षा में हमीरपुर के अथर्व ठाकुर ने टॉप किया है। अथर्व ठाकुर को 700 में से 691 अंक मिले हैं। उन्होंने 98.71% फीसदी अंक हासिल किये है। तथा 10वीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम 60.79 फीसदी रहा हैं।
इस बार 10वीं परीक्षा के लिए राज्य में 980 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। और इसी वजह से पिछले साल के मुकाबले इस साल रिजल्ट जल्दी जारी किए गए। हिमाचल बोर्ड 12वीं के रिजल्ट पहले ही जारी कर चुका है और 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा परिणाम में कुल 62.1 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे।
आपको बता दें कि पिछले वर्ष 2018 में कुल 52,596 छात्र फर्स्ट डिविजन से पास हुए थे। जबकि सेकेंड डिविजन से 13,397 छात्र और थर्ड डिविजन से 2,710 छात्र पास हुए थे। कुल 1,09,678 छात्रों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 68,946 पास हुए थे
हिमाचल बोर्ड 10वीं के टॉपर 2019
रैंक 1. अथर्व ठाकुर- 691/700 मार्क्स 98.71 फीसदी, गीतांजलि पब्लिक स्कूल, घलोल, हमीरपुर
रैंक 2 - पारस- 690/700, 98.57%, सरस्वती विद्या मंदिर हाई स्कूल, मड़ी
रैंक 2 - ध्रुव शर्मा - 690/700, 98.57%, एस विद्या मंदिर हाईस्कूल, नमहोल
रैंक 2- रिद्धि शर्मा - 690/700, 98.57%, एंग्लो संस्कृत मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मंडी
रैंक 3- कोम्पाल जिंटा- 689/700, 98.43%, ग्लोरी इंटरनेशनल स्कूल, रोहरु
रैंक 3- साक्षी - 689/700, 98.43%, गीतांजलि पब्लिक स्कूल, घलोल
रैंक 4 - रुचिरा सिंह, 688/700, 98.29%, एसवीएम हाईस्कूल, प्रागपुर
रैंक 4 - मन्नत राणा, 688/700, 98.29%, भारती विद्यापीठ पब्लिक स्कूल, बैजनाथ
रैंक 5- कृतिका ठाकुर, 687/700, 98.14%, भारती विद्यापीठ पब्लिक स्कूल, बैजनाथ
रैंक 5- लोकेश्वरी, 687/700, 98.14%, सेन सेकेंडरी मॉडल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, देवधर टिहरा
रैंक 6- मंडी- अंश वर्मा, 686, 98.00 %, लॉर्ड्स कंवेन्ट पब्लिक सीनियर सेकेन्डरी स्कूल, सरकाघाट
रैंक 6- साक्षी आनंद, 686, 98.00 %, द मैगनेट पब्लिक स्कूल, हमीरपुर
रैंक 6- वैश्नवी शर्मा, 686 98.00%, सीनीयर सेकेण्डरी मॉडल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, मंडी
रैंक 6- अक्षिता शर्मा, 686, 98.00%, भारती विद्यापीठ पब्लिक सीनीयर सेकेण्डरी स्कूल, बायजनाथ
रैंक 7- रक्षित, 685, 97.86 %, एस विद्या मंधिर सीनीटर सेकेण्डरी स्कूल, भटेर
रैंक 7वीं, 685/700, 97.86%, 1911772008, दिशा शर्मा (कांगड़ा)
रैंक 7वीं, 685/700, 97.86%, 1911563003, कोमल धीमान (हमीरपुर)
रैंक 7वीं, 685/700, 97.86%, 1911177005, स्मृति (बिलासपुर)
रैंक 7वीं 685/700, 97.86%, 1911432008, नाशिका (चंबा)
रैंक 7वीं 685/700, 97.86% 1911559002, अनीशा धीमान (हमीरपुर)
रैंक 7वीं आदित्या मल्हौत्रा - 685 97.86% कांगडा़ एआईएम एकेडमी सीनियर सैंकेडरी स्कूल
रैंक 7वीं विश्रुत ठाकुर - 685 97.86% बिलासपुर ग्लोरी पब्लिक स्कूल
रैंक 8वीं सृष्टि चौधरी - 684 97.71 उना सेंट डीआर पब्लिक स्कूल सीनियर सेकेंडरी स्कूल
रैंक 8वीं अन्नया सूरी - 684 97.71 चम्बा राइजिंग स्टार पब्लिक स्कूल
रैंक 8वीं कृति चौहान - 684 97.71 सिरमौर एसवीएन पब्लिक स्कूल
रैंक 8वीं आस्था रानी मेहता - अंक – 684, 97.71%, अराधना पब्लिक स्कूल, रामपुर,
रैंक – 9, शिखा कुंडाल, अंक – 683, 97.57%, हिमालय पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नगरोटा बगवां
रैंक – 9, पल्लवी, अंक – 683, 97.57%, जिला – मंडी, स्कूल – किंग जॉर्ज रॉयल पब्लिक स्कूल, नर चौक, बल्ह, मंडी
रैंक – 9, महक धीमान, अंक – 683, 97.57% जिला – उना, स्कूल – आर्य पब्लिक स्कूल, बांगना, उना
रैंक – 9 महक, अंक – 683, 97.57% जिला – शिमला स्कूल – ग्लोरी इंटरनेशनल स्कूल, जुब्बल, शिमला
रैंक 9 - कशिश 683 97.57 शिमला ग्लोरी इंटरनेशनल स्कूल रोहरू
रैंक 10- निधि 682 97.43 उना गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल घनारी
आर्यन राणा 682 97.43 मंडी लॉर्ड्स कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, सरकाघाट
रिजुल ठाकुर 682 97.43 हमीरपुर एसडी पब्लिक स्कूल, हमीरपुर
आदित्य 682 97.43 कांगड़ा भारती विद्यापीठ पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बैजनाथ
अभय शर्मा 682 97.43 मंडी एसेंट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल पाधर
रुतबा शर्मा 682 97.43 उना गोकुल मॉन्टेसरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नेहरियां (दुहाकी)
रोहित 682 97.43 कुल्लू हिमालयन मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल अन्नी
सायरा चौहान 682 97.43 शिमला ग्लोरी इंटरनेशनल स्कूल, रोहरू
Download Link