बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा (बीएसईएच) ने आज 30 अप्रैल, 2024 को एचबीएसई 12वीं परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना परिणाम देख सकते हैं। स्कोरकार्ड fastresult.in वेबसाइट and mobile app पर उपलब्ध है। छात्र अपना 12वीं रिजल्ट नीचे दिए गए लिंक पर जाकर चेक कर सकते है.
👉 हरियाणा बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024
सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 85.31 फीसदी और स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 65.32 फीसदी रहा है। सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षा में 213504 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 182136 उत्तीर्ण हुए तथा 6169 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे।
HBSE Haryana Board Result 2024: लड़कों से आगे रहीं लड़कियां
इस परीक्षा में 105993 प्रविष्ठ छात्राओं में से 93418 पास हुई, इनकी पास प्रतिशत 88.14 रहा, जबकि 107511 छात्रों में से 88718 पास हुए, इनकी पास प्रतिशत 82.52 रही। इस प्रकार छात्राओं ने छात्रों से 5.62 फीसदी ज्यादा पास प्रतिशत दर्ज कर बढ़त हासिल की है।
HBSE Haryana Board Result 2024: हरियाणा बोर्ड कक्षा 12 परिणाम 2024: कुल उत्तीर्ण प्रतिशत
इस वर्ष कुल छात्रों में से 85.31 प्रतिशत ने हरियाणा कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की है।
लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत: 82.52%
लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत: 88.14%
सरकारी स्कूलों का उत्तीर्ण प्रतिशत: 83.35%
निजी स्कूलों का उत्तीर्ण प्रतिशत: 88.12%
HBSE Haryana Board Result 2024: महेंद्रगढ़ ने किया टॉप पर व नूंह सबसे निचले पायदान पर, रिजल्ट में ग्रामीण इलाकों के छात्र रहे आगे
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सीनियर सैकेण्डरी वार्षिक परीक्षा-2024 के परिणाम में पास प्रतिशतता में जिला महेन्द्रगढ़ टॉप और जिला नूंह पायदान पर सबसे नीचे रहा है। इस परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 86.17 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 83.53 रही है। वहीं, इस परीक्षा में राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशतता 83.35 रही तथा प्राईवेट विद्यालयों की पास प्रतिशतता 88.12 रही है।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ० वी.पी. यादव ने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 85.31 फीसदी तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 65.32 फीसदी रहा है। उन्होंने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षा में 213504 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 182136 उत्तीर्ण हुए तथा 6169 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे। इस परीक्षा में 105993 प्रविष्ठ छात्राओं में से 93418 पास हुई, इनकी पास प्रतिशतता 88.14 रही, जबकि 107511 छात्रों में से 88718 पास हुए, इनकी पास प्रतिशतता 82.52 रही। इस प्रकार छात्राओं ने छात्रों से 5.62 फीसदी ज्यादा पास प्रतिशतता दर्ज कर बढ़त हासिल की है।
उन्होंने आगे बताया कि सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा के स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 65.32 प्रतिशत रहा है। इस परीक्षा में 5672 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए जिनमें से 3705 पास हुए। स्वयंपाठी परीक्षार्थी अपना अनुक्रमांक अथवा नाम, पिता का नाम, माता का नाम व जन्म तिथि भरते हुए परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। विद्यालयी परीक्षार्थी भी अपना परिणाम अनुक्रमांक व जन्म तिथि भरते हुए देख सकते हैं। किसी भी प्रकार की तकनीकी खराबी/त्रुटि के लिए बोर्ड कार्यालय जिम्मेवार नहीं होगा।
Download Link