हरियाणा बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए बड़ा अपडेट है। बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा (BSEH) ने राज्य में हो रहे सांप्रदायिक हिंसा को देखते हुए कक्षा 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा (BSEH 10th Compartment Exam 2023) स्थगित कर दी थी।
बोर्ड अध्यक्ष वीपी यादव और सचिव कृष्ण कुमार ने हरियाणा बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा की नई तारीख घोषित की है। छात्र निचे शेष बचे हुए विषयों डेटशीट देख सकते है
हरियाणा बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन 1 अगस्त और 2 अगस्त को किया जाना था। हालांकि, बोर्ड अध्यक्ष ने धारा 144 और कर्फ्यू की स्थिति के कारण परीक्षाएं स्थगित करने की घोषणा कर दी थी ।
HBSE 10th Compartment Exam 2023:
हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं एग्जाम डेट चेक करने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर विजिट करें। हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं में पासिंग मार्क्स न मिलने पर स्टूडेंट्स के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन किया जाता है। हालांकि, इस परीक्षा में भी 33 प्रतिशत अंक न मिलने पर फेल घोषित कर दिया जाएगा।
हरियाणा बोर्ड 10वीं परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी से 25 मार्च तक किया गया था। जबकि, 12वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 28 मार्च तक हुई थी। इस साल बोर्ड परीक्षा में कुल 5,59,738 स्टूडेंट्स ने भाग लिया था। जिसमें 10वीं में 2,96,329 और 12वीं में 2,63,409 स्टूडेंट्स शामिल हुए। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
Download Link