Haryana Board 10th Result 2020 ,
Haryana Board 12th Result 2020 ,
Haryana Board 9th Result 2020
लंबी अटकलों के बाद आखिरकार बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा (BSEH) की ओर से दसवीं के नतीजों की तारीख सामने आ गई है। लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक बोर्ड 8 जून 2020 यानी कि सोमवार को 10वीं का रिजल्ट जारी करेगा। बोर्ड ने इस संबंध में पूरी तैयारी कर ली है। वहीं इस संबंध में बोर्ड के अध्यक्ष डॉ जगबीर सिंह ने पुष्टि की है। बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि चार विषयों के आधार पर परिणाम घोषित किया जाएगा। वहीं विज्ञान विषय का एग्जाम बाद में लिया जाएगा वो भी उन्ही छात्रों का होगा जो 11 वीं में विज्ञान विषय का चयन करेंगे।
हालांकि नतीजे किस वक्त जारी होंगे, इस बारे में अभी डिटेल नहीं मिल पाई है। लेकिन ऐसी खबर है कि बोर्ड के अध्यक्ष और सेक्रेटरी नतीजे जारी होने के एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे उसी दौरान रिजल्ट घोषित करने का टाइम भी बताएंगे। इसके अलावा अन्य छात्र-छात्राओं की परीक्षा नहीं कराई जाएगी। बोर्ड ने यह फैसला देश भर में फैली महामारी की वजह से लिया है।
वहीं अभी कुछ वक्त पहले ही अपडेट आई है कि बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाओं का आयोजन जुलाई में किया जाएगा। बोर्ड द्वारा जारी की गयी आधिकारिक जानकारी के मुताबिक हरियाणा बोर्ड 10वीं और 12वीं की बची परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई 2020 के बीच आयोजित की जाएंगी। हालांकि विषयों के अनुरुप परीक्षा का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। इसके लिए जरूरी है कि स्टूडेंट्स ऑफिशियल पर लेटेस्ट अपडेट चेक करते रहें। गौरतलब है कि हाल ही में बिहार बोर्ड ने भी दसवींं के नतीजे जारी किए थे। इसमें हिमांशु राज ने बिहार में टाॅप किया था। वहीं इसके पहले बोर्ड ने 12वीं के परिणामों की घोषणा कर चुका है। इस बार बोर्ड ने रिकार्ड कायम करते हुए पहले परीक्षाएं और रिजल्ट जारी किया है।
Download Link