हरियाणा बोर्ड के चेयरमैन वीपी यादव व सचिव कृष्ण कुमार ने 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया या है. हरियाणा बोर्ड 12वीं परीक्षा परिणाम 2023 (HBSE 12th Result 2023) में 81.65 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इसका साफ मतलब है कि 18.35 फीसदी स्टूडेंट्स 12वीं बोर्ड परीक्षा में फेल हो गए हैं.
हरियाणा बोर्ड 12वीं कक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे. हरियाणा बोर्ड परीक्षा में पास घोषित होने के लिए कुल मिलाकर भी कम से कम 33 प्रतिशत नंबर प्राप्त करने जरूरी हैं. इससे कम मार्क्स होने की स्थिति में स्टूडेंट को फेल घोषित कर दिया जाएगा. जानिए इस पर हरियाणा बोर्ड ने क्या नियम बनाया है.
कितने पास, कितने फेल?
इस साल 2,57,116 स्टूडेंट्स ने हरियाणा बोर्ड 12वीं की परीक्षा दी थी (Haryana Board 12th Pass Percentage). इनमें से 2,09,933 स्टूडेंट्स पास हुए हैं और 47,183 फेल. इस परीक्षा में शामिल हुईं 1,25,696 छात्राओं में से 87.11% यानी 1,09,491 पास हुई हैं. वहीं, 1,31,420 छात्रों ने 12वीं बोर्ड परीक्षा दी थी, जिनमें से 1,00,442 पास हुए थे. इनका पास प्रतिशत 76.43 फीसदी बना है.
फेल होने पर क्या विकल्प है?
हरियाणा बोर्ड 12वीं परीक्षा में एक या दो नंबर से फेल होने वाले स्टूडेंट्स को बोर्ड की तरफ से आयोजित होने वाली कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा. परिणाम जारी होने के कुछ समय बाद बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा का शेड्यूल जारी करेगा. इसके साथ ही स्टूडेंट्स को नंबरों की स्क्रूटनी करवाने का भी अवसर मिलेगा (Haryana Board Scrutiny Form). इसके लिए कुछ तय शुल्क अदा करना होगा.
स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वो बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जरूरी अपडेट्स चेक करते रहें. कंपार्टमेंट परीक्षा व स्क्रूटनी फॉर्म की जानकारी भी वहीं मिलेगी.
Download Link