हरियाणा बोर्ड ने 12वीं के बाद 10वीं का रिजल्ट भी जारी कर दिया है। 10वीं में 65.43 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। इसमें 69.81 फीसदी छात्राएं और 61.41 फीसदी छात्र पास हुए हैं।
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट वेबसाइट (HBSE 10th Result) और Mobile App पर जाकर चेक कर सकते है, विद्यार्थी अपना रोल नंबर डालकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते है।
👉 Check Direct Link - HBSE Board 10th Result 2023 Link - 1
👉 Check Direct Link - HBSE Board 10th Result 2023 Link - 2
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं-12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू हुई थी। एग्जाम 28 मार्च तक चले थे। परीक्षाएं 1475 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित करवाई गई थीं। इन परीक्षाओं में 6,32,071 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। पिछले साल हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट इस बार 73.18 फीसदी रहा था जबकि 12वीं परीक्षा में कुल 87.08 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे।
हिमेश, न्यू सन राइज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, भूना, फतेहाबाद और वर्षा, संत बाबा घोघर पब्लिक स्कूल, सिकंदरपुर माजरा, सोनीपत और सोनू, एनजेएम हाई स्कूल, बुसान, भिवानी ने इस परीक्षा में 498 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
👉 Check - HBSE 10th Toppers List 2023 - यहां देखें टॉपरों की लिस्ट
Haryana HBSE 10th Result 2023: छात्र, छात्राओं का पास प्रतिशत
- लड़के उपस्थित हुए: 1,49,439
- पासः 91,772
- पास प्रतिशत: 61.41 प्रतिशत
- लड़कियां उपस्थित हुईं: 1,36,986
- पासः 95,629
- पास प्रतिशत: 69.81 प्रतिशत
Haryana HBSE 10th Result 2023: ग्रामीण, शहरी क्षेत्रों का रिजल्ट
ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 67.35% है जबकि शहरी क्षेत्रों का 61.28% है.
HBSE 10th Result 2023 : 10वीं में भी लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ा
12वीं की तरह 10वीं में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से काफी अच्छा रहा। इस साल हरियाणा बोर्ड 10वीं परीक्षा में 65.43 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। इसमें 69.81 फीसदी छात्राएं और 61.41 फीसदी छात्र पास हुए हैं।
HBSE 10th Result 2023 : हरियाणा बोर्ड 10वीं में तीन विद्यार्थियों ने किया टॉप
हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट में 3 विद्यार्थियों ने एक जैसे अंक हासिल रैंक 1 हासिल की है। इन तीनों ने 10वीं में 500 में से 498 मार्क्स हासिल किए हैं।
इन स्टूडेंट्स ने किया टॉप
रैंक- 1- हिमेश, न्यू सन राइज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, भूना (फतेहाबाद)
रैंक- 1- वर्षा, संत बाबा घोघर पब्लिक स्कूल, सिकन्दरपुर माजरा (सोनीपत)
रैंक- 1- सोनू, NJM हाई स्कूल बुसान (भिवानी)
Haryana HBSE 10th Result 2023: प्राइवेट और सरकारी स्कूलों का पास प्रतिशत
सरकारी स्कूल के छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत: 57.73 प्रतिशत निजी स्कूल के छात्र: 75.65 प्रतिशत.
Haryana HBSE 10th Result 2023: सबसे बढ़िया और सबसे खराब प्रदर्शन वाले जिले
रिजल्ट में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले जिले
रेवाड़ी : 78.68 फीसदी छात्र पास हुए हैं
चरखी दादरी : 77.61 प्रतिशत
महेंद्रगढ़ : 77.55 प्रतिशत
रिजल्ट में सबसे खराब प्रदर्शन वाले जिले
नूंह : 51.68 फीसदी
फरीदाबाद: 52.17 फीसदी
पंचकूला : 54.31 फीसदी।
Haryana HBSE 10th Result 2023: रेवाड़ी जिले का रिजल्ट सबसे बढ़िया
जिलेवार परिणाम में, रेवाड़ी 78.68 प्रतिशत के उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ शीर्ष पर है. जिले से कुल 9,048 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 7,119 उत्तीर्ण हुए हैं.
HBSE 10th Result 2023 : हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट में 61,682 फेल
हरियाणा बोर्ड 10वीं परीक्षा में शामिल हुए 2,86,425 विद्यार्थियों में से 1,87,401 पास हुए हैं। 37,342 परीक्षार्थियों की कंपार्टमेंट आई है। 61,682 परीक्षार्थी फेल हो गए। परीक्षा में 1,49,439 छात्र बैठे थे, जिनमें 91,772 पास हुए तथा 1,36,986 बैठीं छात्राओं में से 95,629 पास हुई।
👉 ये भी पढ़ें: हरियाणा बोर्ड में फेल होने पर क्या करें? इन 2 तरीकों से बच जाएगा 1 साल
HBSE 10th Result 2023 : मार्क्स से असंतुष्ट छात्र कराएं रीचेकिंग
HBSE 10th Result 2022: जो छात्र अपने हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट के मार्क्स से असंतुष्ट हैं और उत्तर पुस्तिकाओं की फिर से जांच अथवा पुनर्मूल्यांकन करवाना चाहते हैं तो वे निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
👉 ये भी पढ़ें: रिजल्ट से असंतुष्ट छात्र स्क्रूटनी से बढ़ा सकते हैं नंबर- आवेदन शुरू जानें- स्टेप बाय स्टेप पूरा तरीका
HBSE 10th Result 2023 : 12वीं की तरह हरियाणा बोर्ड 10वीं में भी प्राइवेट स्कूल आगे
12वीं की तरह हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट में प्राइवेट स्कूलों का रिजल्ट सरकारी स्कूलों से आगे रहा है। सरकारी स्कूलों का रिजल्ट 57.73 प्रतिशत रहा जबकि प्राइवेट स्कूलों का रिजल्ट 75.65 प्रतिशत रहा ।
Haryana HBSE 10th Result 2023: 20 दिनों के अंदर करें स्क्रूटनी के लिए आवेदन
बीएसईएच ने सूचित किया है कि छात्र परिणाम की घोषणा से 20 दिनों तक परिणाम की जांच और अंकों की स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
HBSE 10th Result 2023 : BSEH हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट यूं चेक कर सकेंगे
- स्टेप 1: हरियाणा बोर्ड की वेबसाइट BSEH 10th Result 2023 and Mobile App पर जाएं
- स्टेप 2: हरियाणा बोर्ड 10वीं कक्षा के परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
- स्टेप 3: परिणाम विंडो ओपन होने पर अपनी रोल नंबर व जन्मतिथि की डिटेल्स डालें।
- स्टेप 4: सब्मिट करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। इसका प्रिंट आउट ले लें।
Download Link