हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी आज 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट ( BSEH 10th Result 2023 ) जारी करेगा। परीक्षार्थी BSEH 10th Result 2023 and Mobile App पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से 28 मार्च तक आयोजित की गई थीं।
परीक्षाएं 1475 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित करवाई गई थीं।10वीं के 2.96 लाख विद्यार्थियों का रिजल्ट ( Haryana Board 10th Result 2023 ) आज घोषित होगा। पिछले साल हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट 73.18 फीसदी रहा था। भिवानी की अमीषा ने 500 में से 499 अंक हासिल कर पूरे हरियाणा में टॉप किया था।
👉 लाइव रिजल्ट देखे - Haryana Board 10th Result 2023
👉 क्लिक करे - सबसे पहले रिजल्ट चेक करने के लिए
HBSE 10th Result 2023 - प्रेस कांप्रेंस कुछ ही देर में
प्रेस कॉन्फ्रेंस में हरियाणा बोर्ड 10वीं के रिजल्ट के साथ ही टॉपर्स के नाम, पास प्रतिशत, परीक्षा में उपस्थिति व अन्य प्रमुख विवरणों की भी घोषणा की जाएगी. बोर्ड टॉपर्स लिस्ट 2023 भी जारी करेगा (Haryana Board 10th Toppers List).
2022 में हरियाणा बोर्ड 10वीं परीक्षा में छात्राओं का बोलबाला रहा था. पिछले साल असीमा ने 10वीं परीक्षा टॉप की थी. वहीं सुनैना, खुशी, मंजू ने दूसरा और सुहानी व रीना ने प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया था.
HBSE 10th Result 2023 : BSEH हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट यूं चेक कर सकेंगे
- स्टेप 1: हरियाणा बोर्ड की वेबसाइट BSEH 10th Result 2023 and Mobile App पर जाएं
- स्टेप 2: हरियाणा बोर्ड 10वीं कक्षा के परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
- स्टेप 3: परिणाम विंडो ओपन होने पर अपनी रोल नंबर व जन्मतिथि की डिटेल्स डालें।
- स्टेप 4: सब्मिट करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। इसका प्रिंट आउट ले लें।
Download Link