हरियाणा बोर्ड ने 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट घोषित करने की संभावित तारीख का खुलासा कर दिया है। हरियाणा बोर्ड के मुताबिक 10 वीं और 12 वीं कक्षा के परिणाम की घोषणा 20 मई तक कर दी जाएगी। मीडिया से बात करते हुए हरियाणा बोर्ड के अधिकारी ने बताया की रिजल्ट घोषित होने की संभावित तारीख 20 मई हो सकती है या फिर बोर्ड इससे पहले भी रिजल्ट जारी कर सकता है।
आपको बता दें कि इस बार हरियाणा बोर्ड परीक्षा में कुल 7,65,549 छात्र शामिल हुए है। और इन परीक्षा का आयोजन हरियाणा के 1728 केन्द्रों पर एक साथ किया गया था। परीक्षा केन्द्रों के लिए हरियाणा बोर्ड ने इस साल 22,464 सुपरवाइजर और 350 फ्लाइंग स्क्वैड तैनात किए थे। ताकि नक़ल ना की जाए लेकिन कड़ी चौकसी के बावजूद भी हरियाणा बोर्ड परीक्षा में लगभग 4442 नकल के मामले सामने आए।
दसवीं कक्षा के लिए 3,85,227 और बारहवीं कक्षा के लिए 2,15,484 छात्रों ने पंजीकरण करवाया था। और साथ ही इसके अलावा 1,00,145 दसवीं ओपन स्कूल और 12वीं ओपन स्कूल के 64,693 छात्रों ने मार्च-अप्रैल में परीक्षा दी थी। आपको बता दें कि पिछले साल भी हरियाणा बोर्ड ने 20 अप्रैल को दसवीं और बारहवीं के नतीजे जारी किए थे।
Download Link