दसवीं-बारहवीं सीजी बोर्ड की फाइनल मेरिट लिस्ट कुछ दिन पहले जारी की गई। इस लिस्ट में 11 नए छात्र शामिल हुए हैं। इन नए टॉपरों को इसी महीने डेढ़ लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि मिलेगी।
इसे लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल से तैयारी की जा रही है। हालांकि, नए टॉपर हैलीकॉप्टर की सैर अभी नहीं कर पाएंगे। इसके लिए उन्हें इंतजार करना होगा। सीजी बोर्ड की फाइनल मेरिट लिस्ट के तहत दसवीं में अब टॉपरों की संख्या 48 से बढ़कर 56 हो गई है। इसी तरह बारहवीं में टॉपरों की संख्या 30 से बढ़कर अब 35 हो गई है।
अफसरों का कहना है कि बोर्ड के टॉपरों को डेढ़ लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इसके अलावा पिछले दो साल से टॉपरों को हैलीकॉप्टर की सैर भी कराई जा रही है। इस साल अस्थाई मेरिट लिस्ट के आधार पर टॉपरों का सम्मान हो चुका है। उन्हें प्रोत्साहन राशि दी जा चुकी है।
फाइनल मेरिट लिस्ट में जो नए छात्र शामिल हुए हैं उन्हें भी जल्द प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। 9 सौ से अधिक छात्रों का बदला था रिजल्ट : सीजी बोर्ड एग्जाम के नतीजे मई जारी हुए थे। इसके तहत दसवीं का रिजल्ट 75.05% और बारहवीं का रिजल्ट 79.96% था। रिजल्ट से नाखुश होने के बाद करीब दस हजार छात्रों ने रीवैल व रीटोटलिंग के लिए आवेदन किया था। 900 से अधिक छात्रों का रिजल्ट बदला। फेल व पूरक की पात्रता वाले कई छात्र पास हो गए।
Download Link