छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल आज दोपहर 12 बजे के करीब 12वी और 10वी क्लास के नतीजे जारी करेगा। स्टूडेंट्स रिजल्ट Fastresult वेबसाइट और Mobile App पर देख सकेंगे। हाई स्कूल और इटर दोनों के करीब 6 लाख 83 हजार छात्रों को रिजल्ट का इतजार है। छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम रिजल्ट जारी करेंगे। कोविड के कारण दो साल परीक्षाए न होने के बाद ये साल छात्रों के लिए काफी अहम है।
इस साल परीक्षाएं आयोजित हुई है और नतीजे जारी होने के साथ टॉपर भी घोषित किए जाएंगे। पिछले साल की बात करें तो असाइनमेंट के आधार पर रिजल्ट जारी किए गए थे। बारहवीं की परीक्षा भी छात्रों ने घर से दी थी। इस बार परीक्षार्थियों की संख्या करीब 6.83 लाख है। इस बार दसवीं में स्टूडेंट्स की संख्या 3.93 लाख है। वहीं 12वीं में इस बार 2.93 छात्र शामिल हो रहे हैं।
शुक्रवार को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने एग्जाम से जुड़े कंफ्यूजन दूर करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। टोल फ्री नम्बर 18002334363 नंबर पर मनोचिकित्सक, मनोवैज्ञानिक, करियर काउंसलर स्टूडेंट्स से बात करेंगे। इसमें विद्यार्थी, शिक्षक और पेरेंट्स सुबह 10.30 बजे शाम 5 बजे तक बात कर सकेंगे। अगली क्लास में विषयों के चयन के संबंध में बात कर सकेंगे।
CGBSE Results 2022 : ऐसे चेक करें परिणाम
1. Fastresult की वेबसाइट पर जाएं.
2. होमपेज पर एमपी बोर्ड रिजल्ट पोस्ट पर क्लिक करे.
3. रिजल्ट पोस्ट में रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करे.
4. अपना रोल नंबर और जन्म तिथि एंटर करें.
5. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा. डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें.
Download Link