छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल (सीजीबीएसई) 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल रहे स्टूडेंट के लिए जरूरी खबर है. दरअसल, बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी किया जाना है. 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार है. स्टूडेंट्स की जानकारी के लिए बता दें कि छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा इसी सप्ताह की जानी है. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. खास बात यह है कि 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ ही जारी किया जाएगा.
छत्तीसगढ़ बोर्ड की हाई स्कूल और हायर सेकेंड्री परीक्षा में शामिल स्टूडेंट अधिक जानकारी के लिए बता दें कि रिजल्ट वेबसाइट fastresult.in पर जारी किया जाएगा. ऐसे में स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि रिजल्ट चेक करने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें. रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को रोल नंबर और मार्कशीट अपने साथ रखनी होगी.
छ्त्तीसगढ़ बोर्ड की हाई स्कूल और हायर सेकेंड्री परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को रिजल्ट जारी होने के बाद रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ भरकर सब्मिट करना होगा. इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा. बता दें कि छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 24 मार्च से 26 अप्रैल 2022 तक किया था. इस परीक्षा में 20 लाख से ज्यादा स्टूडेंट शामिल हुए थे.
Download Link