छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, रायपुर ने सीजीबीएसई दसवीं और बारहवीं की परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. ये प्रोसेस कल यानी 10 अक्टूबर को शुरू हुआ है और अप्लाई करने की लास्ट डेट 31 अक्टूबर 2023 है. इस तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें. पंजीकरण कराने के लिए कैंडिडेट्स को छत्तीसगढ़ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – cgbse.nic.in.
लेट फीस के साथ इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई
छत्तीसगढ़ बोर्ड दसवीं और बारहवीं परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 31 अक्टूबर है लेकिन लेट फीस के साथ 15 नवंबर 2023 तक फॉर्म भरा जा सकता है. लेट फीस के साथ 1 नवंबर से लेकर 15 नवंबर तक आवेदन हो सकते हैं. वहीं स्पेशल लेट फीस के साथ 16 नवंबर से 30 नवंबर 2023 तक अप्लाई किया जा सकता है.
इन आसान स्टेप्स से करें अप्लाई
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी cgbse.nic.in पर.
- यहां पर रजिस्ट्रेशन सेक्शन पर जाएं और जहां क्लास 10 और 12 का रजिस्ट्रेशन लिंक दिया हो, वहां पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही जो पेज खुले उस पर अपनी जरूरी जानकारी जैसे नाम, डीओबी, एड्रेस, कॉन्टैक्ट डिटेल आदि भरें और साथ में जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी सबमिट कर दें.
- अब अपना एग्जाम चुनें और जो रजिस्ट्रेशन फीस कही जा रही हो, वो भरें और ध्यान रहे कि सारी जानकारी ठीक से भरी गई हो.
- अब सारे डिटेल चेक कर लें और फॉर्म सबमिट कर दें. इसका प्रिंट निकालकर रख लें, ये आगे काम आ सकता है.
- परीक्षा का सिलेबस भी बोर्ड की वेबसाइट पर दिया हुआ है. इसे वहां से चेक कर सकते हैं.
Download Link