मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा संचालित हाईस्कूल / हायर सेकण्डरीपरीक्षा वर्ष 2024 के नियमित छात्र/छात्राओं की प्रायोगिक परीक्षा एवं प्रायोजना कार्य समस्त मान्यता प्राप्त संस्थाओं में 10.01.2024 से 31.01.2024 के मध्य आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में समस्त संस्था प्राचार्य को आवश्यक निर्देश जारी किये गये है।
Practical Exam। हाईस्कूल / हायर सेकण्डरी परीक्षा वर्ष 2024 के नियमित छात्र / छात्राओं की प्रायोगिक परीक्षा एवं प्रायोजना कार्य के संबंध में संस्था प्राचार्यो को निर्देश जारी किए है।
पढ़ें - ऑफिसियल नोटिस
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं प्रेक्टिकल परीक्षा निर्देश
1. आपका यह दायित्व होगा कि निर्धारित समयावधि में मण्डल द्वारा नियुक्त बाह्य परीक्षक से ही प्रायोगिक परीक्षा संपन्न कराये, आप स्वेच्छापूर्वक बाह्य परीक्षक नियुक्त कर प्रायोगिक परीक्षा संपन्न न कराये। यदि ऐसा किया जाता है, तो ऐसी परीक्षा किसी भी स्थिति में मान्य नही की जावेगी और छात्र / छात्राओं के अहित की संपूर्ण जिम्मेदारी आपकी होगी।
2. प्रायोगिक परीक्षा हेतु मण्डल द्वारा बाह्य परीक्षक नियुक्त किये जायेंगे, इनकी नियुक्ति के पश्चात् संबंधित बाह्य परीक्षक से संपर्क स्थापित कर प्रायोगिक परीक्षा की तिथि सुनिश्चित करें। यदि किसी कारणवश बाह्य परीक्षक, प्रायोगिक परीक्षा लेने में असमर्थता व्यक्त करता है, तो उससे कारण सहित लिखित में अभ्यावेदन प्राप्त करें और वैकल्पिक व्यवस्था हेतु तत्काल अपने जिले के समन्वय संस्था से संपर्क स्थापित कर निराकरण किया जाये ।
3. आंतरिक परीक्षक की नियुक्ति संबंधित संस्था स्तर पर की जावेगी, संस्था में अध्यापन करा रहे विषय शिक्षकों को ही आंतरिक परीक्षक नियुक्त किया जाये ।
4. प्रायोजना कार्य हेतु मण्डल द्वारा बाह्य परीक्षक नियुक्त नही किये जायेंगे, संबंधित संस्था स्तर पर ही निर्धारित समयावधि में प्रायोजना कार्य आयोजित किया जाये ।
5. प्रायोगिक परीक्षा हेतु गत वर्षो की बची उत्तरपुस्तिकाओं का उपयोग करें तथा कमी होने पर स्थानीय स्तर पर व्यवस्था करें।
6. प्रायोगिक परीक्षा एवं प्रायोजना कार्य का आंतरिक मूल्याकंन संस्था स्तर पर किया जाना है।
7. प्रायोगिक परीक्षा एवं प्रायोजना कार्य उपरांत अंको की ऑनलाईन प्रविष्टि दिनॉक 10.02.2024 तक मण्डल पोर्टल पर करें तथा इसकी दो प्रतियाँ (हार्ड कॉपी) निकालकर संबंधित विषयों के बाह्य परीक्षकों से मिलान कराकर हस्ताक्षरित कराये, तत्पश्चात पोर्टल लॉक करे। यह ध्यान रखे कि पोर्टल लॉक करने के पूर्व सभी प्रविष्टियों को अच्छी तरह से जाँच लेवे क्योकि पोर्टल लॉक करने के पश्चात् संशोधन संभव नही होगा। पोर्टल लॉक करने के पूर्व आवश्यक संशोधन कर सकते है, पोर्टल लॉक करने के पश्चात् संशोधन हेतु किसी भी प्रकार का आवेदन मान्य नही होगा।
अंको की ऑनलाईन प्रविष्टि हेतु दिनांक 10.02.2024 तक निर्धारित की गई है, निर्धारित तिथि के पश्चात् अंक प्रविष्टि एवं संशोधन हेतु पोर्टल खोलने पर प्रति दिवस, प्रति संस्था राशि 1000 /- (एक हजार रुपये) की दर से विलंब शुल्क ऑनलाईन भुगतान करने पर संबंधित संस्था का पोर्टल दो (02) दिवस के लिये खोला जायेगा। विलंब शुल्क हेतु दिवस की गणना निर्धारित अंतिम तिथि समाप्त होने की तिथि से की जावेगी। विलंब शुल्क किसी भी परिस्थिति में छात्र / छात्रा से वसूल नही किया जाये
8. प्रायोगिक परीक्षा एवं प्रायोजना कार्य संपन्न उपरांत प्राप्तांकों की सूची (हार्ड कॉपी) को बाह्य परीक्षकों एवं संस्था प्राचार्य द्वारा हस्ताक्षर उपरांत परीक्षावार / विषयवार लिफाफे में पैकिंग कर सील बंद करे तथा उत्तरपुस्तिकाओं को (हाईस्कूल परीक्षा - सफेद कपड़े में एवं हायर सेकण्डरी परीक्षा-पीले कपड़े में) पैकिंग कर बण्डल बनाये, बण्डल को सील बंद करे, तत्पश्चात् बण्डल के ऊपर परीक्षा का नाम, वर्ष 2024 विषय का नाम, छात्र संख्या अंकित करे तथा अंकों के सील बंद लिफाफे एवं उत्तरपुस्तिकाओं के बण्डलों को परीक्षा परिणाम घोषित होने की तिथि से 06 माह तक अपनी संस्था में सुरक्षित रखे।
9. हाईस्कूल / हायर सेकण्डरी के प्रायोगिक परीक्षा एवं प्रायोजना कार्य हेतु परीक्षकों के शेष निर्देश वर्ष 2019-20 के अनुसार यथावत रहेंगे, जो कि मण्डल वेबसाईट www.cgbse.nic.in पर उपलब्ध है।
कब होगी छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2024
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं व 12वीं परीक्षा का आयोजन मार्च में किया जाएगा। वहीं, इस परीक्षा का एडमिट कार्ड फरवरी में जारी किए जाने की संभावना है। हालांकि, इस संबंध में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं व 12वीं डेट शीट 2024 जारी होने के बाद ही परीक्षा की सटीक तारीख का पता चल पाएगा।
CGBSE 10th 12th Exam Date Sheet 2024 कब आएगी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं व 12वीं एग्जाम 2024 डेट शीट दिसंबर में जारी कर दिया जाएगा। स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट से इन स्टेप्स के माध्यम से छत्तीसगढ़ बोर्ड एग्जाम डेट शीट 2024 डाउनलोड कर सकेंगे।
How to Download CGBSE 10th 12th Exam Date Sheet 2024
-
छत्तीसगढ़ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- फिर 10वीं व 12वीं डेट शीट के लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक पीडीएफ खुल जाएगा।
- स्टूडेंट्स छत्तीसगढ़ बोर्ड एग्जाम डेट शीट डाउनलोड कर सकेंगे।
कितना होगा पासिंग मार्क्स
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं व 12वीं परीक्षा 2024 में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को सभी विषयों में कम से कम 33 प्रतिशत अंक हासिल करना अनिवार्य होगा। हालांकि, इससे कम नंबर मिलने पर कंपार्टमेंट परीक्षा देने का मौका मिलेगा। बोर्ड एग्जाम से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें।
Download Link