लंबे इंतजार के बाद छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट 2023 जारी किया जा चुका है. इस साल छत्तीसगढ़ बोर्ड ने कई अपने नाम पर कई रिकॉर्ड दर्ज किए हैं. छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा का पास प्रतिशत बेहतर रहा है (CG Board Pass Percentage 2023), लेकिन कई लाख स्टूडेंट्स इसमें असफल भी हुए हैं.
12वीं का रिजल्ट 79.96 प्रतिशत रहा जबकि 10वीं का रिजल्ट 75.5 प्रतिशत रहा। 10वीं में राहुल यादव ने टॉप किया और 12वीं में विधि ने 98.2 फीसदी अंक के साथ टॉप किया। छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 6 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।
Chhattisgarh Board 10th Result 2023 कितने हुए फेल?
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. 10वीं में कुल 75.5 फीसदी छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं. वहीं हाईस्कूल में कुल 3 लाख से अधिक ने परीक्षा के रजिस्ट्रेशन कराया और 2 लाख 47 हजार 721 स्टूडेंट्स पास हुए हैं.
कैसे बचाएं 1 साल?
छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा व रिजल्ट से जुड़े सभी अपडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक करते रहें. छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2023 में फेल हुए स्टूडेंट्स 2 तरीकों से अपना एक साल बचा सकते हैं.
स्क्रूटनी अपडेट पर रखें नजर
अगर किसी स्टूडेंट को छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट 2023 में फेल घोषित किया गया है तो वह अपनी कॉपियों की रीचेंकिग यानी फिर से मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकता है (CG Board Scrutiny Form 2023). इसके लिए बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म उपलब्ध करवाया जाएगा. उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन से प्राप्तांक बढ़ या घट सकते हैं.
कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए रहें तैयार
अगर किसी स्टूडेंट को एक या अधिकतम दो विषयों में अनुत्तीर्ण घोषित किया गया है तो वह संबंधित विषय के लिए पुनर्परीक्षा यानी बैक पेपर दे सकता है (CG Board Compartment Exam 2023). बैक पेपर के लिए भी स्टूडेंट्स को फॉर्म भरना होगा, जिसका नोटिफिकेशन छत्तीसगढ़ एमएसपी की ऑफिशियल वेबसाइट पर कर दी जाएगी.
कंपार्टमेंट परीक्षा कब होगी?
जो स्टूडेंट्स छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं या 12वीं की परीक्षा में कुछ नंबरों से फेल हुए हैं, वह पूरक परीक्षा यानी कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं (CG Board Compartment Exam). छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा परिषद जल्द ही कंपार्टमेंट परीक्षा का शेड्यूल भी जारी करेगा. स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वह ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाकर रखें.
Download Link