छत्तीसगढ़ बोर्ड (Chhattisgarh Board) ने आज यानी 10 मई को कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट (CGBSE 10th, 12th Result 2023) जारी कर दिया हैजो छात्र जो इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं,
वे अपना कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 2023 वेबसाइट CG 10th Result, CG 10th Result और Mobile APP पर देख सकते हैं। छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 2023 देखने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और जन्म तिथि सबमिट करना होगा।
छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट 2023 देखने के लिए यहां क्लिक करें
छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट 2023 देखने के लिए यहां क्लिक करें
छत्तीसगढ़ कक्षा 10वीं की परीक्षा में 1,09,903 छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए, 1,19,901 छात्र द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए जबकि 17,914 छात्र तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं.
CGBSE 12th Class Topper List - PDF Download
CGBSE 10th, 12th Result 2023: टॉप 10 छात्रों को हेलीकॉप्टर से कराया जाएगा राइड
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा में टॉप 10 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को फिर हेलीकॉप्टर राइड कराया जाएगा. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा ली गई 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में सफल सभी परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों को बधाई और शुभकामनाएं. आप सबके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं. जिन लोगों को आशा के अनुरूप रिजल्ट नहीं मिला है, वे निराश न हों. आपके हिस्से की सफलता आपका इंतज़ार कर रही है. खूब मेहनत करें-आगे बढ़ें.
CGBSE 12th Result 2023 : टॉपर्स लिस्ट
विधि भोसले (Vidhi Bhosale) : 98.20 प्रतिशत
विवेक अग्रवाल (Vivek Agarwal) : 97.40 प्रतिशत
रितेश कुमार (Ritesh Kumar) : 96.80 प्रतिशत
न्यासा देवांगन (Nyasa Dewangan) : 96.60 प्रतिशत
रेशम खत्री (Resham Khatri) : 96.60 प्रतिशत
संस्कार देवांगन (Sanskar Dewangan) : 96.60 प्रतिशत
दिव्या (Divya) : 96.40 फीसदी
निशांत देशमुख (Nishant Deshmukh) : 96.20 प्रतिशत
रितु बंजारे (Ritu Banjare) : 96.20 प्रतिशत
झरना साहू (Jharna Sahu) : 96.20 प्रतिशत
CGBSE 10th Toppers List 2023 : टॉप 10 लिस्ट
राहुल यादव (Rahul Yadav) : 98.83%
सिकंदर यादव (Sikandar Yadav) : 98.67 %
पिंकी यादव (Pinky Yadav) : 98.17 %
सूरज पेनक्रा (Suraj Painkra) : 98.17 %
अदिति भगत (Aditi Bhagat) : 98.17 %
रिया हलदर (Riya Haldar) : 98 %
भूपेंद्र सेस (Bhupendra Xess) : 98 %
भूमि वार्टे (Bhumi Warte) : 97.67 %
चित्रशी साहू (Chitrashee Sahu) : 97.67 %
आदित्य राज गुप्ता (Aditya Raj Gupta) : 97.67 %
CGBSE Chhatisgarh Board Topper List
Download Link