छत्तीसगढ़ 10वीं एवं 12वीं बोर्ड रिजल्ट का प्रतीक्षा अब जल्द खत्म होने वाला है. Fastresult वेबसाइट और Mobile App पर आज (14 मई 2022) दोपहर 12 बजे रिजल्ट जारी करेगा.
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं एवं 12वीं दोनों के बोर्ड परिणाम एक साथ जारी करेगा. बता दें इस साल आठ लाख से ज्यादा छात्र छत्तीसगढ़ 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए थे. इस साल कक्षा 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 03 मार्च से लेकर 23 मार्च तक तथा 12वीं परीक्षाएं 02 मार्च से लेकर 30 मार्च 2022 तक हुई थीं.
टॉपर्स को मिलेगी फ्री हेलीकॉप्टर की सवारी
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 10वीं बोर्ड एवं 12वीं की परीक्षा में राज्य में टॉप 10 स्थान तथा जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को हेलीकॉप्टर में घुमाने की घोषणा की है. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि इससे सभी students को अच्छा प्रदर्शन करने की विचार मिलेगी. छात्रों में नतीजों को लेकर बहुत ज्यादा उत्सुकता रहती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे छात्रों में कुछ करने की ललक रहेगी.
इस बार मेरिट सूची भी जारी किया जायेगा
इस बार बोर्ड रिजल्ट के साथ-साथ मेधावियों की मेरिट सूची भी जारी किया जायेगा. इस बार 12वीं की परीक्षा में रायपुर में 30 हजार 750 समेत राज्यभर में दो लाख 93 हजार 425 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इनमें 02 लाख 89 हजार 808 परीक्षार्थी नियमित हैं. इस बार प्राइवेट परीक्षार्थी 03 हजार 617 शामिल हुए हैं. रायपुर में 425 समेत राज्यभर के 6,743 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी.
इस बार 10वीं की परीक्षा में रायपुर में 23 हजार 617 समेत राज्यभर में तीन लाख 80 हजार 27 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. इनमें प्राइवेट परीक्षार्थी 03 लाख 77 हजार 667 नियमित तथा 02 हजार 360 पंजीकृत हुए हैं. इस बार रायपुर में 146 केंद्र और 670 उप केंद्र समेत प्रदेश में 6787 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.
Chhattisgarh Board Results 2022 : ऐसे चेक करें परिणाम
1. Fastresult की वेबसाइट पर जाएं.
2. होमपेज पर एमपी बोर्ड रिजल्ट पोस्ट पर क्लिक करे.
3. रिजल्ट पोस्ट में रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करे.
4. अपना रोल नंबर और जन्म तिथि एंटर करें.
5. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा. डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें.
Download Link