CGBSE Board 10th Result 2020 ,
CGBSE Board 12th Result 2020
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट जल्द ही जारी होगा। बताया जा रहा है कि नतीजे जून के दूसरेया तीसरे सप्ताह में जारी हो सकते हैं। मूल्यांकन का काम पूरा हो चुका है और बोर्ड नतीजों की तैयारियों में लगा हुआ है।
इससे पहले छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव (शिक्षा) आलोक शुक्ला ने बताया कि 10वीं और 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य खत्म हो चुका है और फिलहाल पुनर्मूल्यांकन कार्य चल रहा है। बोर्ड अब तक हुई परीक्षाओं के ही नतीजे जारी कर रहा है। कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण शेष बची परीक्षाएं आयोजित नहीं की जाएंगी। शेष बची परीक्षाओं के लिए पेपरों के मार्क्स इंटर्नल असेसमेंट के आधार पर दिए जाएंगे। इंटर्नल असेसमेंट में जिसका जैसा प्रदर्शन होगा, उसे वैसे मार्क्स दिए जाएंगे।
दरअसल मार्च में कोरोनावायरस लॉकडाउन के कारण छत्तीसगढ़ बोर्ड ने परीक्षाएं स्थगित कर दी थी। इसके बाद परीक्षाओं को लेकर नया शेड्यूल जारी किया गया। नए शेड्यूल में 10वीं की परीक्षा 4 और 5 मई को और 12वीं की परीक्षा 4, 5, 6 और 8 मई को एवं 12वीं वोकेशनल कोर्स की परीक्षा 5 और 8 मई को आयोजित करने को कहा गया था। लेकिन लॉकडाउन बढ़ने के चलते बोर्ड ने सभी परीक्षाओं को टाल दिया था। परीक्षाएं स्थगित होने से पहले 10वीं के प्रमुख विषयों की परीक्षा हो गई थी। नतीजों की घोषणा होने पर परीक्षार्थी अपना रिजल्ट FastResult वेबसाइट और Mobile APP पर चेक कर सकेंगे।
Download Link