छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं 12वीं की शेष परीक्षाएं अब नहीं होंगी। छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीजीबीएसई) ने बुधवार को कहा कि कक्षा 10वीं और 12वीं के शेष पेपर अब आयोजित नहीं होंगे। सीजीबीएसई के सचिव प्रोफेसर वीके गोयल ने कहा कि इन पेपरों के मार्क्स स्टूडेंट्स को इंटर्नल असेसमेंट के आधार पर दिए जाएंगे। इंटर्नल असेसमेंट में जिसका जैसा प्रदर्शन होगा, उसे वैसे मार्क्स दिए जाएंगे।
इससे पहले छत्तीसगढ़ बोर्ड ने स्थगित कीं गई परीक्षाओं को कराने की कोशिश की थी। लेकिन कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप और लॉकडाउन के बढ़ते रहने के चलते वो नहीं हो पाईं। बोर्ड ने एग्जाम टालने के बाद नया शेड्यूल जारी किया था। बोर्ड की 21 मार्च से 31 मार्च तक होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दीं गई थीं। फिर नए शेड्यूल में 10वीं की परीक्षा 4 और 5 मई को और 12वीं की परीक्षा 4, 5, 6 और 8 मई को एवं 12वीं वोकेशनल कोर्स की परीक्षा 5 और 8 मई को आयोजित करने को कहा गया था। लेकिन लॉकडाउन बढ़ने के चलते बोर्ड ने सभी परीक्षाओं को टाल दिया।
परीक्षाएं स्थगित होने से पहले 10वीं के प्रमुख विषयों की परीक्षा हो गई थी।
पिछले वर्ष छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं में 68.2 प्रतिशत और 12वीं में 78.43 स्टूडेंट्स पास हुए थे।
Download Link