छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं-12वीं की पूरक परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। 10वीं की पूरक परीक्षा 6 जुलाई से 14 जुलाई तक और 12वीं की पूरक परीक्षा 6 जुलाई से 20 जुलाई तक होगी। एक ही पाली में परीक्षा होगी। सुबह 9 बजे से 12.15 बजे तक परीक्षा का वक्त रहेगा।
माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव व्हीके गोयल ने बताया कि दसवीं और बारहवीं बोर्ड में लगभग 1,35,000 विद्यार्थी फेल हुए थे. जो विद्यार्थी दो विषय में फेल हुए हैं वो पूरक परीक्षा दे सकते हैं और जो दो विषय से अधिक विषय में फेल हुए हैं वह अवसर परीक्षा देंगे.
ऑफिसियल नोटिस
छत्तीसगढ़ 10वीं पूरक परीक्षा का टाइम टेबल
छत्तीसगढ़ 12वीं पूरक परीक्षा का टाइम टेबल
इतनों को मिली पूरक की पात्रता
10वीं की परीक्षा में 17,923 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता है। कुल 626 परीक्षार्थियों के परिणाम विभिन्न कारणों से राेके गए हैं, जिनमें 16 परीक्षार्थियों के परिणाम नकल प्रकरण के कारण रोके गए हैं और 281 परीक्षार्थी का पात्रता के अभाव में परीक्षा आवेदन निरस्त किए गए हैं। 324 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम जांच की श्रेणी में रोका गया है। इसके अतिरिक्त पांच परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम बाद में घोषित किए जाएंगे।
12वीं में 22751 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता है। कुल 359 परीक्षार्थियों के परिणाम विभिन्न कारणों से रोके गये, जिसमें 30 परीक्षार्थियों के परिणाम नकल प्रकरण के कारण, 279 परीक्षार्थी पात्रता के अभाव में परीक्षा आवेदन निरस्त किए गए हैं और 43 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम जांच की श्रेणी में रोका गया है। इसके अतिरिक्त सात परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम बाद में घोषित किए जाएंगे।
इसके अलावा नकल रोकने के लिए नकल रोधी उड़न दस्ते भी तमाम परीक्षा केंद्र का दौरा करेंगे। अधिकारियों ने परीक्षार्थियों से नकल से बचने के लिए कहा है। उनका कहना है कि किसी भी प्रकार की अवैध सामग्री किसी भी परीक्षार्थी के पास नहीं मिलनी चाहिए। ऐसा नहीं होने की दशा में तत्काल कार्यवाही की जाएगी।
Download Link