हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, भिवानी ( BSEH ) ने मंगलवार को कक्षा 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट घोषित कर दिया। परीक्षा में कुल 80.34% छात्र पास हुए हैं। मनीषा ने 500 में से 499 मार्क्स हासिल कर ओवरऑल और आर्ट्स स्ट्रीम में टॉप किया है। इस बार कोरोना वायरस महामारी व लॉकडाउन के चलते कुछ पेपर रद्द कर दिए गए थे। छात्रों का रिजल्ट उन पेपरों के मार्क्स के आधार पर घोषित किया गया है जो हो चुके थे। आयोजित हो चुके पेपरों के औसत मार्क्स लिए गए हैं।
यहां देखें पूरी टॉपर्स लिस्ट
आर्ट्स स्ट्रीम
रैंक - 1- मनीषा - रा०व०मा०वि०, सिहमा, महेन्द्रगढ़ - 500 में से 499 अंक
रैंक - 2- मोनिका , रा०व०मा०वि०, चमारखेड़ा, हिसार - 500 में से 497 अंक
रैंक - 2 - अमनदीप कौर, आदर्श व०मा०वि०, लखुवाणा, सिरसा - 500 में से 497 अंक
रैंक - 3 - वर्षा, रा०व०मा०वि०, जाडऱा, रेवाड़ी - 500 में से 495 अंक
कॉमर्स स्ट्रीम के टॉपर
रैंक 1- पुष्पा - के०वी०एम० व०मा०वि०, पाई, कैथल - 500 में से 498 अंक
रैंक 1- संयम , शारदा व०मा०वि०, फतेहाबाद - 500 में से 498 अंक
रैंक 2 - अंशु, पी०जी०एस०डी०व०मा०वि०, हिसार - 500 में से 496 अंक
रैंक 2- मुस्कान, एस०डी०कन्या महाविद्यालय, नरवाना, जीन्द- 500 में से 496 अंक
रैंक 3- जसप्रीत सिंह- रा०मॉडल संस्कृति व०मा०वि०, इस्माईलाबाद, कुरूक्षेत्र- 500 में से 495
रैंक 3- विशाखा, एस०डी०कन्या महाविद्यालय, नरवाना, जीन्द- 500 में से 495
रैंक 3- बबीता, पी०जी०एम०व०मा०वि०, बहरामपुर भंडग़ी, रेवाड़ी- 500 में से 495
रैंक 3- सिमरन, न्यू सनराईज व०मा०वि०, भूना, फतेहाबाद- 500 में से 495
साइंस स्ट्रीम के टॉपर
रैंक 1- भावना, रा०व०मा०वि०, बोडिया कमालपुर, रेवाड़ी- 500 में से 496 अंक
रैंक 2- अमित, सरस्वती व०मा०वि०, मिलकपुर- भिवानी- 500 में से 495 अंक
रैंक 2- मोनू कुमारी, प्रज्ञा व०मा०वि०, भांडवा, चरखी दादरी- 500 में से 495 अंक
रैंक 2- श्रुतिका, रा०व०मा०वि०, बहौली, कुरूक्षेत्र- 500 में से 495 अंक
रैंक 2- काजल, दी हाईटस व०मा०वि०,खुडण, झज्जर- 500 में से 495 अंक
रैंक 3- मुस्कान, ए०आर०ई०डी०व०मा०वि०, डोहका हरिया, चरखी दादरी
रैंक 3- सचिन, सरस्वती व०मा०वि०, पाई, कैथल- 500 में से 494 अंक
रैंक 3- संजू, स्वीट एंजेल व०मा०वि०, पलवल- 500 में से 494 अंक
रैंक 3- मन्दीप कोडान, महर्षि दयानन्द व०मा०वि०, खुडन, झज्जर- 500 में से 494 अंक
रैंक 3- श्वेता रानी, सरस्वती व०मा०वि०, मिलकपुर, भिवानी- 500 में से 494 अंक
Download Link