BSEB Matric Result 2025 : पास होने के लिए चाहिए इतने अंक, जानें डिटेल्स

By: FastResult

Updated on: March 29, 2025 | 11:03 am, March 29, 2025 | 11:02 am

बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट आज 29 मार्च दोपहर 12 बजे जारी होगा। इस मौके पर बिहार शिक्षा विभाग के अपर सचिव श्री एस सिद्धार्थ भी मौजूद रहेंगे।  रिजल्ट केवल ऑनलाइन माध्यम से जारी किया जायेगा।

परीक्षार्थी अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट के अलावा  fastresult.in वेबसाइट और मोबाइल एप्प पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। नतीजों की घोषणा होते ही स्टूडेंट्स वेबसाइट पर दिए डायरेक्ट लिंक से भी मार्कशीट चेक करने के साथ ही डाउनलोड कर पाएंगे।

👉 Bihar Class 10th Result Link 1 - CHECK RESULT

👉 Bihar Class 10th Result Link 2 - CHECK RESULT

BSEB 10th Passing Marks: मैट्रिक परीक्षा पास करने के लिए चाहिए इतने अंक

बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होती है। यदि कोई छात्र एक या दो विषयों में फेल हो जाता है, तो उसे घबराने की जरूरत नहीं है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ऐसे छात्रों को कंपार्टमेंटल परीक्षा में बैठने का अवसर देता है, जिससे वे अपने फेल हुए विषयों में दोबारा परीक्षा देकर पास हो सकते हैं।

BSEB Bihar Board 10th Result 2025 : बिहार बोर्ड मैट्रिक टॉपर्स को भी मिलेगा ज्यादा इनाम

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में टॉप 10 में शामिल होने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा।

पहला स्थान: 1 लाख की जगह अब 2 लाख रुपये

दूसरा स्थान: 75,000 से बढ़ाकर 1.5 लाख रुपये

तीसरा स्थान: 50,000 से बढ़ाकर 1 लाख रुपये

चौथा से दसवां स्थान: 10,000 से बढ़ाकर 20,000 रुपये

Fastresult.in पर देखें सबसे पहले रिजल्ट:

स्टेप 1: छात्र सबसे पहले Fastresult.in वेबसाइट पर जाएं।

स्टेप 2:  होमपेज पर बिहार बोर्ड रिजल्ट 2025 पर क्लिक करें।

स्टेप 3: स्क्रीन पर एक विंडो दिखाई देगी।

स्टेप 4: छात्र लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।

स्टेप 5:  BSEB बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।

स्टेप 6: छात्र आगे के संदर्भ के लिए परिणाम डाउनलोड भी कर सकते है।

BSEB 10th Result 2025: पिछले साल बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट में लड़कियां का था कब्जा

पिछले साल बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट में 13 लाख 79 हजार 842 छात्र सफल हुए थे। 4,52,302 पहली डिविजन पास हुए थे। 6 लाख लड़के पास हुए थे और 6,99,549 लड़कियां पास हुई थीं। बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट में 82.91 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए थे।

 

Get notification for your board result updates and date sheet
Get the Free Fast Result App
Download Link
Scan Me
Download
India's #1
Fast Result app
More than 5,000,000+ Users Installed
Giveaway
Grab what’s yours
1st Rank Rs.2000
2nd Rank Rs.1500
3rd Rank Rs.1000
4th Rank Rs.500
5th Rank Rs.500
1st Rank Rs.2000
2nd Rank Rs.1500
3rd Rank Rs.1000
4th Rank Rs.500
5th Rank Rs.500
1st Rank Rs.2000
2nd Rank Rs.1500
3rd Rank Rs.1000
4th Rank Rs.500
5th Rank Rs.500
1st Rank Rs.2000
2nd Rank Rs.1500
3rd Rank Rs.1000
4th Rank Rs.500
5th Rank Rs.500
1st Rank Rs.2000
2nd Rank Rs.1500
3rd Rank Rs.1000
4th Rank Rs.500
5th Rank Rs.500
1st Rank Rs.2000
2nd Rank Rs.1500
3rd Rank Rs.1000
4th Rank Rs.500
5th Rank Rs.500
FastResult.In Win Prize
×
Open Now