पिछले कुछ सालों की तरह इस साल भी बिहार बोर्ड परीक्षा सबसे पहले खत्म हुई है. बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा फरवरी में आयोजित हुई थी. फिलहाल बोर्ड 12वीं टॉपर्स वेरिफिकेशन (Bihar Board Toppers Verification) की तैयारी में जुटा हुआ है.
बिहार बोर्ड रिजल्ट 2023 की जानकारी बीएसईबी (BSEB Result 2023 Class 12) के ट्विटर अकाउंट- @officialbseb पर शेयर की जाएगी. बिहार बोर्ड टॉपर्स की लिस्ट के साथ रिजल्ट घोषित करेगा. इसके बाद स्टूडेंट्स biharboardonline.bihar.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. इसके अलावा ऑफलाइन मोड में भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
बिहार बोर्ड रिजल्ट SMS से कैसे चेक करें?
पिछले साल बिहार बोर्ड ने SMS से रिजल्ट चेक करने का ऑप्शन दिया था. अगर इस बार भी ऐसा होता है तो यह प्रोसेस आपके काम आएगा- स्टूडेंट्स को मोबाइल फोन पर एसएमएस ऐप खोलना होगा. उदाहरण के लिए, 10वीं के छात्रों को BIHAR10 ROLL-NUMBER टाइप कर 56263 पर भेजना होगा. फिर रिजल्ट इसी नंबर पर भेज दिया जाएगा.
स्कूल में भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट
एसएमएस के अलावा स्टूडेंट्स अपने स्कूल में जाकर भी बिहार बोर्ड रिजल्ट 2023 चेक कर सकते हैं. बिहार बोर्ड संबंधित स्कूलों को उनके स्टू़डेंट्स का रिजल्ट भेजता है. हालांकि, यह प्रक्रिया अब ऑनलाइन रिजल्ट जारी होने के कुछ दिन बाद पूरी की जाती है. इसके अलावा स्टूडेंट्स को उनकी ओरिजिनल मार्कशीट भी स्कूल से ही मिलेगी.
वेरिफिकेशन के बाद जारी होगा रिजल्ट
पिछले कुछ सालों में नकल के अजब-गजब मामले सामने आने के बाद से बिहार बोर्ड काफी सजग हो गया है. अब टॉपर्स का वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद ही बिहार बोर्ड रिजल्ट जारी किया जाता है. इसके लिए बिहार बोर्ड के कुछ ऑफिसर्स टॉपर्स के घर जाकर उनसे 30-40 सवाल पूछते हैं. जवाबों से संतुष्ट होने के बाद ही उन्हें टॉपर घोषित किया जाता है.
Download Link