बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सात प्लस 2 स्कूल-कॉलेज से इंटर के परीक्षार्थियों की प्रैक्टिकल की कॉपियां मंगाई गई हैं। मंगलवार देर शाम मूल्यांकन और प्रैक्टिकल केन्द्रों पर पहुंचे बिहार बोर्ड कर्मी इन कॉपियों को अपने साथ ले गए। इनमें साइंस के विभिन्न विषयों और इंटरप्रेन्योरशीप की प्रैक्टिकल की कॉपियां शामिल हैं। जिले से मंगाई जाने वाली कॉपियों की सूची देर शाम बोर्ड की ओर से भेजी गई। यही नहीं, विभिन्न मूल्यांकन केन्द्रों से जिले के इंटर टॉपर परीक्षार्थियों की कॉपियों के साथ प्रैक्टिकल की कॉपियां भी मंगाई गई हैं। केन्द्रों को अन्य जिलों के विद्यार्थियों की कॉपियों को भी बारकोड के अनुसार भेजने को कहा गया है।
इंटर परीक्षा के रिजल्ट का काउंट डाउन शुरू हो गया है। जिले के स्टूडेंट्स के भी स्टेट टॉपरों की सूची में आने की पूरी संभावना है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जिले के 13 स्टूडेंट्स की प्रैक्टिकल की कॉपियां मंगाई हैं। बोर्ड की ओर से इन स्टूडेंट्स की कॉपियों की जांच की जाएगी। इस आधार पर स्टूडेंट्स को इंटरव्यू के लिए पटना में बुलाया जाएगा।
बताया जा रहा है कि इस महीने के आखिरी सप्ताह से पहले बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट जारी कर सकता है। रिजल्ट जारी करने से पहले बोर्ड की ओर से टॉपरों का इंटरव्यू कराया जाता है। इसमें एक्सपर्ट कमेटी विभिन्न विषयों से जुड़े सवाल पूछती है और कुछ सवालों के जवाब भी बच्चों को लिखित रूप से देना पड़ता है।
साइंस और इंटरप्रेन्योरशीप की उत्तरपुस्तिकाएं मंगाई गईं
जिले से एलएस कॉलेज से बायो, फिजिक्स, केमेस्ट्री की प्रैक्टकल कॉपियां मंगाई गई हैं। वहीं, रामेश्वर कॉलेज से इंटरप्रेन्योरशीप की कॉपियां मंगाई गई हैं। आरडीएस कॉलेज से भी इंटरप्रेन्योरशीप की प्रैक्टिकल की कॉपियां बोर्ड ने मंगाई हैं। हाईस्कूल मुरौल से केमेस्ट्री, बायो और फिजिक्स की कॉपियां, पुरुषोत्तमपुर हाईस्कूल से इंटरप्रेन्योरशीप, मुशहरी जमालाबाद प्लस 2 स्कूल से फिजिक्स और केमेस्ट्री, बैद्यनाथपुर प्लस 2 स्कूल से फिजिक्स और केमेस्ट्री की प्रैक्टिकल कॉपियां बोर्ड के कर्मी ले गए। इसके साथ ही पांच मूल्यांकन केन्द्र से 80 कॉपियां कर्मी ले गए हैं। सभी मूल्यांकन केन्द्र से 8-20 के बीच कॉपियां गई हैं।
अधिकारियों के अनुसार साइंस और कॉमर्स टॉपर जिसमें प्रैक्टिकल होता है, उनकी कॉपियां गई हैं। अभी किन विद्यार्थियों को इंटरव्यू में जाना है, इसकी सूची नहीं भेजी गई है। इंटर की परीक्षा एक फरवरी से हुई थी। कॉपियों की जांच पूरी हो चुकी है।
इसको लेकर समिति की ओर से सभी मूल्यांकन निदेशक को निर्देश जारी किया गया है। रोल कोड क्रमांक, विषय कोड, विषय समेत अन्य जानकारी भेजकर कॉपियों को बोर्ड के विशेष दूत से भेजा जाना है। बोर्ड की ओर से मांगी गई स्टूडेंट्स की कॉपी को सीलबंद लिफाफे
में बोर्ड को भेजना है।
Download Link