बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा 2024 ( इंटरमीडिएट ) और बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 की तारीखों का ऐलान आज होने वाला है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति आज मैट्रिक और इंटर परीक्षा की तिथि की घोषणा करेगी। यह घोषणा दोपहर 02:30 बजे की जाएगी। कक्षा 10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर परीक्षा का पूरा शेड्यूल चेक कर सकेंगे।
साल 2024 की बात करें तो कक्षा 10वीं की परीक्षा का आयोजन 14 से 22 फरवरी तक किया गया था। वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षा का आयोजन 1 फरवरी से 11 फरवरी तक किया गया था। कौन सा एग्जाम कब होगा और एग्जाम से जुड़ी हर अपडेट के लिए यहां पढ़ें
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) आज एक साथ सभी स्ट्रीम कला, वाणिज्य और विज्ञान स्ट्रीम की डेटशीट जारी करेगा।
Bihar Board Exam Dates:बिहार बोर्ड एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स जान लें
बिहार बोर्ड एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स जान लें कि मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2023 में चौथे से 10वें स्थान तक प्राप्त करने वाले छात्र को 10-10 हजार रुपए, प्रशस्ति-पत्र, मेडल एवं लैपटॉप देकर सम्मानित किया जायेगा। बिहार बोर्ड की ओर से प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर मेधा दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर बिहार बोर्ड इंटर और मैट्रिक के 120 टॉपर को सम्मानित करेगा।
स्कूल प्रशासन के अनुसार माध्यमिक और प्लस टू दोनों ही स्तर पर शिक्षकों की कमी है।10वीं और 12वीं के छात्र जमकर बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं।
Download Link