बिहार बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षा 2025 के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। जो विद्यार्थी फरवरी 2025 में होने वाली 10वीं-12वीं परीक्षा में हिस्सा लेना चाहते हैं, वे 28 अक्टूबर 2025 तक एग्जामिनेशन फॉर्म भर सकते हैं। 10वीं का परीक्षा फॉर्म भरने के लिए secondary.biharboardonline.com पर और 12वीं का परीक्षा फॉर्म भरने के लिए seniorsecondary.biharboardonline.com पर जाना होगा। फीस का भुगतान 26 अक्टूबर तक करना होगा।
इसके अलावा बिहार बोर्ड ने वर्ष 2026 की मैट्रिक परीक्षा को लेकर 9वीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन अवधि में भी विस्तार किया है। अब विद्यालयों के प्रधान अपने विद्यालय के 9वीं कक्षा के विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन 29 अक्टूबर 2024 तक कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें secondary.biharboardonline.com पर जाना होगा। फीस का भुगतान 26 अक्टूबर 2024 तक करना होगा।
अगर किसी स्टूडेंट को बीएसईबी कक्षा 10वीं या 12वीं के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म में कोई परेशानी हो रही है, या फिर पेमेंट में कोई दिक्कत हो रही है , वे बीएसईबी हेल्पलाइन नंबर-0612-2230039 या 0612-2232074 पर कॉल कर सकते हैं।
Download Link