बिहार बोर्ड ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई के कक्षा -XI में नामांकन के लिए दिनांक - 04-10-2023 को आयोजित प्रेवश परीक्षा 2023 की आंसर की जारी कर दी हैं। बिहार बोर्ड ने इस संबंध में मंगलवार को सूचना जारी कर कहा है कि इस संबंध में कोई आपत्ति हो तो ऑफिशियल वेबसाइट https://simu.cbstexamportal.in पर तारीख 19 अक्टूबर 2023 की शाम 5 बजे तक संबंधित प्रश्न के साक्ष्य सहित आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कराने की प्रक्रिया:
- आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए सिमुलतला आवासीय विद्यालय की वेबसाइट https://simu.cbtexamportal.in को ओपन करें।
- आंसर की और रिस्पॉन्स शीट देखने व आपत्ति दर्ज कराने के लिए अपने रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ पासवर्ड (डेट ऑफ बर्थ) एवं कैप्चा दर्ज कर लॉगइन करें।
- लॉगइन के बाद View पर क्लिक करें।
- अभ्यर्थियों को जिस प्रश्न पर संशय हो उस प्रश्न के नीचे ड्रापडाउन से आपत्ति का प्रकार चयन करते हुए अपनी आपत्ति दर्ज करेंगे एवं सेव करेंगे।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कहा है कि आंसर की के संबंध में आपत्ति सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार की जाएगी। निर्धारित अवधि के बाद एव अन्य माध्यम से प्राप्त आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
Download Link